
सलमान खान और संजय लीला भंसाली
बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। ‘खामोशी’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘सांवरिया’ जैसी फिल्मों को देख सभी दर्शक इस डायरेक्टर-एक्टर की जोड़ी को साथ देखना चाहते हैं। कुछ साल पहले ‘इंशाह अल्लाह’ (Inshallah) में साथ काम करने की बात उठी थी, अब इस मूवी को लेकर संजय लीला भंसाली ने बहुत बड़ा हिंट दे दिया है।
दरअसल, संजय लीला भंसाली तो ‘पद्मावत’ के बाद ही सलमान खान के साथ काम करना चाहते थे, लेकिन किसी वजह से बात नहीं बनी। संजय ने ये बात एक इंटरव्यू में कही है। ये इंटरव्यू अब सोशल मीडीया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
इस वीडियो में संजय लीला भंसाली कहते दिख रहे हैं कि सलमान खान और वो बहुत अच्छे दोस्त हैं। वो ‘पद्मावत’ के बाद उनके साथ काम करने वाले थे, उन्होंने आगे हाथ भी बढ़ाया मगर बात नहीं बनी। अभी भी जब बात करेंगे तो दोस्तों की तरह ही बात करेंगे।
यह भी पढ़ें :
वो आगे कहते हैं- ‘ऐसा नहीं है कि हम एक दूसरे को पसंद नहीं करते, हम अजनबी हैं, हम बात नहीं करते। आज मैं जो भी हूं उसमें उनका बहुत बड़ा हाथ है, मैं इसके लिए उनका हमेशा आदर करूंगा। मगर अब बॉल उनके कोर्ट में है और वो चाहें तो हम साथ काम कर सकते हैं। अगर भगवान चाहेंगे तो ‘इंशाह अल्लाह' होना होगा तो होगा.’
वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय लीला भंसाली ‘लव एंड वार’ फिल्म पर काम कर रहे हैं। इसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल साथ नजर आएंगे।
Published on:
25 Feb 2024 03:03 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
