
sanju
संजय दत्त की लाइफ पर आधारित बायोपिक संजू इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर गजब का रिस्पांस मिल रहा है। मूवी में रणबीर के अलावा परेश रावल और विकी कौशल की काफी तारीफ हो रही है।वहीं फिल्म के रिलीज होने के कुछ समय बाद ही रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में अजय देवगन, सलमान खान, सैफ अली खान और अक्षय कुमार हाथ में पोस्टर लिए खड़े हैं। इस पोस्टर से साफ जाहिर है कि ये सभी सितारे संजय दत्त के समर्थन में खड़े हैं जिसमें लिखा है कि संजू वी आर विद यू। ये फोटो तब की है जब संजय दत्त को 1993 बम ब्लास्ट्स केस के सिलसिले में जेल हुई थी। ऋषि कपूर ने अपना डार्क ह्यूमर पेश करते हुए ये तस्वीर शेयर की और कहा थैंक यू, ये लोग इस फिल्म को कब से प्रमोट कर रहे हैं।
शबाना आजमी ने रणबीर की तारीफ
दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी फिल्म ‘संजू’ में अभिनेता रणबीर कपूर का शानदार अभिनय देखने के बाद उनसे काफी प्रभावित हैं। शबाना ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'ऋषि कपूर, ‘संजू’ में रणबीर का कितना शानदार अभिनय..भावनात्मक दृश्यों में कहीं भी चूके बिना उन्होंने संजय दत्त की भूमिका को बखूबी निभाया है। शाबास।”उन्होंने कहा, “उनके किरदार को विक्की कौशल का बखूबी साथ मिला है।' इस पर ऋषि ने जवाब दिया, 'धन्यवाद। हर समय आपने हम सबको प्रोत्साहित किया है, लेकिन इस बार ज्यादा अच्छा लग रहा है, क्योंकि आपने रणबीर के बारे में बात की है। मैंने फिल्म अभी नहीं देखी है, जैसे ही लौटूंगा, इसे देखूंगा।' शबाना ने इस पर कहा, ''आपको उस पर बहुत गर्व होगा और नीतू तो रो देंगी।'
बताते चलें, कि 'संजू' को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और माना जा रहा है कि फिल्म अपने पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। संजू को 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। रणबीर कपूर की ‘संजू’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्म के तौर पर देखी जा रही थी।
Published on:
30 Jun 2018 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
