20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले फूट-फूटकर रोईं डांसर सपना चौधरी, फिर भगवान से मांगी माफी, पोस्ट पढ़कर ही आंखें हो जाएंगी नम

अब इस बात की भगवान से माफी मांग रही हैं सपना चौधरी, पोस्ट पढ़कर ही आंखें हो जाएंगी नम....  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Mar 29, 2020

Sapna Chaudhary

Sapna Chaudhary

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ( sapna choudhary ) कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus ) के बीच भगवान के दरबार पहुंचीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर लिखा, 'तू नाराज तो है अपने इंसान से भगवान नहीं तो मंदिरों के दरवाजे बंद ना करता। सजा दे रहा है कुदरत से खिलवाड़ की नहीं तो गुरुद्वारों से लंगर कभी ना उठता। आज उन बारिश की बूंदों से संदेश मिला रोता तो तू भी है जब इंसान आंसू बहाता। माफ करदे अपने बच्चों के हर गुनाह। सब कहते हैं, तेरी मर्जी के बिना तो पत्ता भी नहीं हिलता।'

View this post on Instagram

तू नाराज तो है अपने इंसान से भगवान.. नहीं तो मंदिरों के दरवाजे बंद ना करता.. सज़ा दे रहा है कुदरत से खिलवाड़ की.. नहीं तो गुरुद्वारों से लंगर कभी ना उठता.. आज उन बारिश की बूंदों से संदेश मिला.. रोता तो तू भी है जब इंसान आंसू बहाता.. माफ़ करदे अपने बच्चों के हर गुनाह.. सब कहते हैं, तेरी मर्ज़ी के बिना तो पत्ता भी नहीं हिलता!!! 🌹🌹🙏🙏

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

कर्फ्यू के बीच वायरल हुआ सपना का वीडियो
इस पोस्ट से पहले 'जनता कर्फ्यू' के बीच सपना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में सपना रोती हुई नजर आई थीं। ये वीडियो उस वक्त वायरल हुआ था जब पीएम नरेन्द्र मोदी के कहने पर ताली, थाली और शंख बजाकर कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं को लोग सलाम कर रहे थे। इस दौरान सपना ताली बजाते हुए भावुक हो गई थीं और रो पड़ी थीं।

आंसू पोंछते नजर आईं थीं सपना
इस वीडियो को खुद सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया था। इस वीडियो में शुरुआत मेंं ही सपना चौधरी भावुक नजर आ रही थीं। वहीं वो अपने आंसू पोंछते भी नजर आई थीं। इस वीडियो के कैप्शन में सपना ने लिखा था, 'बुरे समय में भी, कुछ अच्छाई होती है। गर्व है हमें एकता और अखंडता पर।'