
sapna chaudhary dance videos and entry in bollywood
बात एक ऐसी डांसर की जिसके डांस को देखकर अगर कोई मायूस है तो इस डांसर की अदाएं उसके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी हैं। ये डांसर अगर स्टेज पर आती है तो हजारो की भीड़ जुट जाती है और ठुमको पर तो कितने ही वारे न्यारे होते है, जी हां हम बात कर रहें है हरियाणा की डांसर सपना चौधरी की। हरियाणा के रोहतक में जन्मी Sapna Choudhary को उसके पहले गाने ने ही सुपरस्टार बना दिया था। गाने के बोल थे 'सॉलिड बॉडी'। एक गाने की बदौलत सपना कुछ ही दिनों में हरियाणा में ही नहीं बल्कि यूपी, राजस्थान, दिल्ली व पंजाब में भी फेमस हो गई।
सपना हरियाणा में वर्ल्ड फेमस है, हरियाणा भर में सपना ने अपनी परफार्मेंस का जादू बिखेरा है। आज तो उन्हें घर घर तक लोग पहचानते है, वजह है बिग बॉस में इनकी एंट्री, जब तक सपना बिग बॉस में रहीं सुर्खियों में बनी रहीं कभी अपने गुस्से के कारण, कभी लड़ाई के कारण तो कभी अपने फेमस लटके झटकों के कारण। यकीनन बिग बॉस से सपना की शोहरत को डबल कर दिया है।
हरियाणा के दिल की धड़कन सपना चौधरी जल्द बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली हैं। वो अभय देओल के साथ फिल्म 'नानू की जानू' में नजर आएंगी। Sapna Choudhary ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। तो आज हम आपको दिखाते हैं सपना चौधरी के वो डांस जिसने उन्हें बॉलीवुड में एंट्री दिला दी, तो दिल थाम कर बैठिए...
Sapna Choudhary डांस करने जब भी स्टेज पर आती है हजारों की भीड़ थम सी जाती है। हर एक ठुमके पर दर्शकों की ताबड़तोड़ तालियां बजती है।
सपना जब भी स्टेज पर आती है दर्शकों की हमेशा एक फरमाईश तो जरुर ही आती है और वो है...तेरी अखिया का यो काजल...इस गाने पर सपना चौधरी का साइन स्टेप और लोग एक तरीके से पागल। विश्वास ना हो तो आप खुद ही देख लीजिए।
Sapna Choudhary के डांस की मांग पूरे हरियाणा में है। अपने घर के शादी ब्याह के मौके पर सपना के डांस परफार्मेंस को रखवाना तो हरियाणा में लोगों के लिए स्टेटस सिम्बल होता है।
सपना अपने एटीटयूड के लिए भी जानी जाती है, एटीटयूड भी ऐसा की सामने वाले को mute कर देता है।
हजारो दिलों की धड़कन बन चुकी आज घर घर तक जा पहुंची है। बिग बॉस ने उन्हें एक दूसरी ही कामयाबी पर पहुंचा दिया।
जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश करने वाली मशहूर हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी शुरू से ही विवादों में रही हैं।
सपना को लोग उनके डासिंग मूव्स के लिए भी काफी पंसद करते है।
Updated on:
30 Dec 2017 03:51 pm
Published on:
30 Dec 2017 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
