
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।
Sapna Chaudhary Video: हरियाणवी सुपरस्टार सपना चौधरी को कौन नहीं जानता। सपना चौधरी आज एक डांसर सिंगर से ज्यादा एक सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। सपना चौधरी ने अपनी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। सपना चौधरी आज केवल हरियाणा और भारत में ही सीमित नहीं हैं, उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में फैली हुई है।
Sapna Choudhary on Seema Haider Video: सपना चौधरी ने सीमा हैदर पर कसा तंज
सपना ने सीमा की वकालत करने वालों को सुनाई खरी खोटी
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सपना चौधरी पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और उसके पति सचिन के ऊपर फनी डायलॉगबाजी करती नजर आ रही हैं। सपना, सीमा की पड़ोसन मिथिलेस की नकल उतारते हुए कहती हैं, 'फीलिंग देखो बच्चों की यहां पर, पूछो भाभी कैसी हैं तो कहती हैं तो कहते हैं जहर है.. जहर, तो मर जाओ चाट कर, सचिन को थोड़ी आई है तुमको आई है।'
यह भी पढ़ें: Seema Haider: ATS की पूछताछ में टूट गई सीमा हैदर, उगले कई राज, 70 हजार पाकिस्तानी रुपए में खरीदा था मोबाइल
बुड्ढों के भी दिए जल रहे हैं
इसके बाद सपना आगे कहती हैं, 'बुड्ढों के भी दिए जल रहे हैं भईया प्यार में, कहते हैं अरे आ गई प्यार में तो रहन दें। कहती है रूम से बाहर नहीं जाती, पाकिस्तान दिखाती थी फोन पर, कहां दिखाती थी पाकिस्तान क्या रूम ही था पूरा पाकिस्तान।' इस वीडियो में सपना के एक्सप्रेशन देखने लायक हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स फनी रिएक्शन देने दिख रहे हैं।
Published on:
09 Sept 2023 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
