
कार्तिक- सारा लव स्टोरी: एक मजाक से शुरू हुआ था रिश्ता, अब घरवालों तक पहुंच गई बात, अमृता ने भी दी मंजूरी...
एक मजाक से शुरू हुई एक्टर कार्तिक आर्यन ( kartik aaryan ) और सारा अली खान ( sara ali khan ) की रिलेशनशिप हर दिन सीरियस होती जा रही है। दोनों के बीच का प्यार और गहरा हो गया है। अब इन दोनों के प्यार की कहानी परिवारों तक पहुंच गई है।
हाल में सारा अली खान मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कार्तिक के पिता से मिलने पहुंची जहां सारा को उनकी फैमिली से खुले दिल से वेलकम किया। साथ ही कार्तिक को भी सारा की फैमिली ने अपना लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों एक दूसरे को लेकर निश्चितरूप से काफी सीरियस है। सारा की मां (अमृता सिंह) ( amrita singh ) वाकई कार्तिक को पसंद करती है। शायद कार्तिक सारा के पहले बॅायफ्रेंड हैं जिन्हें उनकी मम्मी ने मंजूरी दी है। हालांकि, कार्तिक की फैमिली छोटे शहर से हैं और थोड़े रूढ़िवादी है और सारा की फैमिली से बिल्कुल अलग एक अलग संस्कृति और जीवन शैली से आते है। लेकिन सारा उनका भी दिल जीतने में कामयाब हुई।
हालांकि इन सब में सारा के पिता एक्टर सैफ अली खान ( saif ali khan ) काफी चिंता में हैं। उन्होंने अभी तक इस रिश्ते पर कुछ बयान नहीं दिया है।वैसे बता दें पहली बार सारा ने सैफ के सामने ही कार्तिक का जिक्र किया था और उनके लिए अपने प्यार को बयां किया था। यह सब करण जौहर ( karan johar ) के शो कॅाफी विद करण ( koffee with karan ) में हुआ था।
Published on:
27 Aug 2019 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
