
नई दिल्ली | देश में लॉकडाउन चल रहा है ऐसे में फैंस अपने चहेते बॉलीवुड स्टार्स की पुरानी तस्वीरें वायरल कर रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) की बेहद ही क्यूट फोटोज़ वायरल हो रही हैं। सारा ने कुछ ही वक्त में बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना ली है। लेकिन क्या आपने उनकी बचपन की तस्वीरें देखी हैं जिसे देखकर यकीनन आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे। सारा की तस्वीर पापा सैफ के साथ उनके एक फैन पेज ने पोस्ट की गई है जो खूब वायरल हो रही है।
View this post on InstagramThrowback picture of #saifalikhan & #SaraAliKhan #stayhome #staysafe #viralbhayani @bollywoodpap
A post shared by Bollywood Pap (@bollywoodpap) on
सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, हाल ही में उन्होंने अपना डांस वीडियो साझा किया था जिसकी फैंस ने खूब तारीफ की थी। अब सारा की बचपन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसे देख आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि वो वही हैं। सारा अपने पापा सैफ अली खान के साथ कार में बैठी हुई हैं और उनकी क्यूटनेस देख फैंस भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। सारा की बचपन की फोटो से अब वो काफी अलग दिखती हैं। सारा अब अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखती हैं, लेकिन बचपन में ऐसा बिल्कुल भी नहीं था।
बता दें कि सारा अली खान का वजन फिल्मों में आने से पहले काफी ज्यादा हुआ करता था लेकिन उन्होंने खूब मेहनत करके खुद को फिट बनाया। आज सारा बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स के साथ काम कर रही हैं। रणवीर सिंह से लेकर वरुण धवन जैसे एक्टर्स के साथ सारा फिल्में कर चुकी हैं। इसके अलावा वो खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ भी फिल्म अतरंगी रे में काम कर रही थीं लेकिन अभी लॉकडाउन के चलते सभी फिल्मों की शूटिंग बंद है इसलिए स्टार्स घर पर ही अपना वक्त बिता रहे हैं।
View this post on InstagramWaiting for my shot since 2000 ⏰ 🎥 🎬🔌🔜🙇🏻♀️#apnatimeayega #tbt #sarakadrama
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
Published on:
14 Apr 2020 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
