
आज बॅालीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस दिन को खास बनाने के लिए कल रात करीना कपूर खान ने उनके लिए पार्टी थ्रो की। इसमें सैफ के दोनों बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान शामिल हुए।

पार्टी में करीना ब्लैक टॅाप और स्किन कलर की पैंट में दिखी वहीं सारा वनपीस में नजर आईं।

ड्रेसिंग में करीना का कोई जवाब नहीं है पर इस बार सारा ने स्टाइलिंग के मामले में अपनी सौतेली मां को मात दे दी।

वह वनपीस में बेहद हॅाट नजर आई। कहा जा सकता है कि पार्टी की लाइमलाइट सारा रहीं।

पार्टी के दौरान सैफ ने सारा और इब्राहिम के साथ खास वक्त गुजारा।