
Sara Ali Khan India Tour Video
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया (Social Media) पर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। आए दिन उनकी तस्वीरें और वीडियोज़ इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan Video) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह देश के विभिन्न राज्यों का भम्रण कर रही हैं। इस वीडियो के जरिए सारा ने फैंस को बिहार (Bihar) से लेकर गोवा (Goa) तक की सैर करवाई। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
View this post on InstagramEpisode 1: Bharat ‘State’ of Mind 🇮🇳 🌈☀️ Watch as IGTV video 🙌🏻
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो (Sara Ali Khan Instagram Video) को शेयर किया है। वीडियो में सारा सबसे पहले बिहार (Bihar) का दर्शन कराती हैं, जहां वह सिर पर घास की गठरी रखकर चलती हुई नजर आ रही हैं। जिसके बाद वह जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की गलियों में घूमती हुई दिखाई देती हैं। इसके बाद एक्ट्रेस राजस्थान (Rajasthan) में ऊंट की सवारी का लुत्फ उठाती नजर आती हैं। इसके बाद वीडियो में सारा अली खान अपनी मम्मी अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ तेलंगाना में शॉपिंग करती दिखाई देती हैं। उसके बाद एक्ट्रेस बनारस की गलियों से लेकर उत्तराखंड (Uttrakhand) की खूबसूरत वादियों का दीदार फैंस को कराती हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'नमस्ते दर्शकों, लॉकडाउन एडिशन (Lockdown Edition), एपिसोड 1: भारत 'स्टेट' ऑफ माइंड।'
View this post on InstagramEid Mubarak🌙💫✨🤲🏻 #staysafe #stayhome #staypositive
A post shared by Sara Ali Khan n (@saraalikhan95) on
सारा अली खान द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं। आपको बता दें कि सारा अली खान सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फैंस के लिए तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती हैं। इससे पहले सारा ने ईद (Eid 2020) के मौके पर अपने फैंस को एक खास तस्वीर के द्वारा ईद की मुबारकबाद दी थी। इस तस्वीर में सारा की एक तरफ बचपन की फोटो है तो एक तरफ अभी की। दोनों तस्वीरें में एक्ट्रेस ने हिजाब पहन रखा है और साथ ही उनके चेहरे की मासूमियत सभी का दिल जीत रही है। उनकी यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
वहीं फिल्मों की बात करें लॉकडाउन (Lockdown) से पहले सारा अली खान की 'लव आज कल' (Love Aaj Kal) रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी मुख्य भूमिका में थे। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा नहीं बिखेर पाई थी। वहीं सारा जल्द ही वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ फिल्म 'कुली नंबर 1' (Coolie No 1) में दिखाई देंगी।
View this post on InstagramA post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
Published on:
27 May 2020 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
