28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sara Ali Khan ने अब्बा को दी जन्मदिन की बधाई, तस्वीरों के जरिए दिखाया बचपन से लेकर अब तक का सफर

रविवार को एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan Birthday) ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर बॉलीवुड स्टार्स से लेकर उनके फैंस ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

2 min read
Google source verification
saif_ali_khan.jpg

Sara wishes birthday to her dad

नई दिल्ली: रविवार को एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan Birthday) ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर बॉलीवुड स्टार्स से लेकर उनके फैंस ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। वहीं, सैफ अली खान की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने उन्हें खास तस्वीरों को बर्थडे विश किया। सारा ने बचपन से लेकर अब तक की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। जिसमें सारा का पिता सैफ के साथ बॉन्डिंग साफ-साफ देखी जा सकती है। एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गईं तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

सारा अली खान ने सैफ के साथ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम (Sara Ali Khan Instagram) अकाउंट से शेयर कीं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'मेरे अब्बा को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो।' पहली तस्वीर सारा के जन्म की है। जिसमें सैफ ने सारा को अपनी गोद में लिया हुआ है और वो नन्हीं सारा को बस एकटक देखे जा रहे हैं। दूसरी तस्वीर में सारा काफी स्वैग में दिख रही हैं और पापा सैफ जैसा पोज़ दे रही हैं। तीसरी तस्वीर में दोनों बारिश का मजा ले रहे हैं। इसके बाद सारा की पापा सैफ के साथ उस वक्त की तस्वीर है जब उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था। उसके बाद सारा के ट्रांसर्फोमेशन के बाद की तस्वीर है। सारा के इस पोस्ट पर अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।

आपको बता दें कि सारा अली खान सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। सारा की अपनी मां अमृता (Amrita Singh) के साथ भी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनकी मां अमृता और पापा सैफ के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है।

View this post on Instagram

Mirror mirror- are you mommy or a reflection? 👥 The only difference between us- is I always want her attention 🙇🏻‍♀️🙋🏻‍♀️ She on the other hand is full of love, hugs and affection 👩‍👧❤️🤗 And undivided time and energy I sometimes forget to mention 🙏🏻💪🏻 My anchor, my inspiration, the magician that takes away all tension🧚🏻‍♀️🤱🏻 She has cures for mood swings, hair-fall, dry skin and water retention 💁🏻‍♀️👯‍♂️ Her versatility, commitment, patience, and selflessness is beyond my comprehension 🤷‍♀️🙀😻 With her around no sadness lasts, no fear persists there can’t be much apprehension- Basically without contention, no need to even mention, mommy is best in every dimension. 🌍 🗺 🌌 #amritakibeti #sarakishayari #gotitfrommymama #likemotherlikedaughter #mommyno1

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान आखिरी बार फिल्म 'लव आज कल' (Love Aaj kal) में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) लीड रोल में थे। इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्टर किया था। लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। इसके अलावा सारा वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नंबर 1' में नजर आएंगी। इसके साथ ही सारा के पास फिल्म 'अतरंगी रे' भी है। इसमें लीड रोल में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष हैं।