Video: सीमा हैदर ने होली पर ‘जोगी जी’ गाने पर मटकाई कमर, अदाएं देख लट्टू हो गए सचिन
होली के मौके पर कई फेमस लोगों के वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की होली के वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। इस वीडियो में सीमा अपने घर की छत पर पति सचिन मीणा संग होली खेल रही हैं। बैकग्राउंट में जोगी जी गाना चल रहा है तो और सीमा गालों पर रंग लगाए कमर मटका रही हैं, जिसे देखकर सचिन की मुस्कान रुकने का नाम ही नहीं ले रही।