29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीमा हैदर पर बन रही ‘कराची टू नोएडा’ की हीरोइन होंगी फरहीन फलक, सलमान खान की फिल्म में भी बन चुकीं ‘पाकिस्तानी’

Seema Haider Film Actress Farheen falak: मेकर्स का कहना है कि 50 से ज्यादा ऑडिशन के बाद फरहीन का नाम फाइनल हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
Seema Haider

सीमा हैदर (बांयें), एक्ट्रेस फरहीन फलक(दांयें)

Seema Haider Film Actress Farheen falak: गैरकानूनी ढंग से पाकिस्तान के कराची से भारत के नोएडा पहुंची सीमा हैदर पर फिल्म बनने जा रही है। अमित जानी नाम के प्रोड्यूसर सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर फिल्म बना रहे हैं। फिल्म में सीमा हैदर के रोल के लिए मेकर्स ने लिए मॉडल और अभिनेता फरहीन फलक को चुना है।

सचिन के रोल पर अभी फैसला नहीं
अमित जानी ने बताया है कि सीमा हैदर के रोल के लिए 60 से ज्यादा ऑडिशन लिए गए। हमने इस किरदार के लिए मॉडल फरहीन फलक को चुना है, जिनका चेहरा और आवाज सीमा हैदर की तरह है। फरहीन फलक बॉलीवुड फिल्मों में कई छोटे-छोटे रोल कर चुकी हैं। फरहीन ने सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में एक पाकिस्तानी टीवी एंकर का किरदार निभाया था। फरहीन ने रणबीर कपूर और अजय देवगन की फिल्मों में भी रोल किए हैं। हालांकि फिल्म में सचिन का किरदार कौन निभाएगा इसका अभी तक फैसला नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: कमाई के मामले में अभी तक सनी देओल रहे हैं अक्षय कुमार पर भारी, आज OMG 2 पलट देगी बाजी!

Story Loader