17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Seema Haider Film: ‘कराची टू नोएडा’ को लगा सबसे बड़ा झटका, सदमे में गुमशुम बैठे हैं सीमा और सचिन

Seema Haider's Film: सीमा हैदर पर बन रही फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
seema

सीमा हैदर पर बन रही फिल्म का पोस्टर।

Seema Haider's Film Karachi to Noida: सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर बन रही 'कराची टू नोएडा' का पोस्टर जारी कर दिया गया है। जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस में बन रही इस फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी का कहना है कि जल्दी ही फिल्म पूरी हो जाएगी लेकिन अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है।

टाइटल 'कराची टू नोएडा' को फिल्म मेकर कंबाइन ने विवादित बताकर ख़ारिज कर दिया है। जिसके बाद जानी फायरफॉक्स ने भेदभाव का आरोप लगाया है और कहा है कि ये संस्था राट ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के दबाव मे काम कर रही है।


अमित जानी ने कहा है कि ऑनलाइन की प्रक्रिया में 17 अगस्त तक टाइटल देने के कमिटमेंट पर IMPPA ने फीस ली थी। पहले वो इसे टालते रहे और फिर मनसे के दबाव में कराची टू नोएडा को कंटोवर्शियल कहकर रिजेक्ट कर दिया। जानी ने सवाल किया है कि अगर चांदनी चौक टू चाइना नाम से फिल्म बन सकती है तो फिर कराची टू नोएडा में क्या दिक्कत हो सकती है। अमित जानी ने कहा है कि वो 26 जनवरी 2024 को फिल्म रिलीज करना चाहते हैं और अपनी इस कमिटमेंट से पीछे नहीं हटेंगे।

यह भी पढ़ें: गदर 2 हिट होने के बावजूद अच्छी हालत में नहीं हैं सनी देओल, बोले- फिल्म नहीं बना सकता, इसके लिए पैसा भी तो चाहिए