30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल के शो पर अक्षय कुमार ने उड़ाई कॉमेडियन की धज्जी, कहा- ‘ये क्या इंद्रधनुष बनके आया है’

Selfiee: अक्षय कुमार पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'सेल्फी' को लेकर चर्चा में हैं। दर्शक ब्रेसबी से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के प्रोमोशन में पूरी स्टारकास्ट जान झोंक रही है, जिसके चलते अब स्टार्स कपिल शर्मा शो में जा धमके हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Feb 22, 2023

kapil sharma

kapil sharma

Selfiee : साल 2022 अक्षय कुमार के लिए काफी बुरा साबित हुआ था। अक्षय की पिछले साल की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थीं। अब जल्द ही अक्षय इस साल फिल्म 'सेल्फी' से पर्दे पर फिर से दिखाई देने वाले हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी, लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के प्रोमोशन में एक्टर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ये कभी मेट्रो में पहुंच जाते हैं तो कभी वेडिंग पार्टी में फिल्म के गाने पर डांस करने लगते हैं। ऐसे में अब फिल्म की स्टारकास्ट द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में पहुंची है। द कपिल शर्मा शो के वीकेंड एपिसोड का ऑफीशियल प्रोमो रिलीज़ हुआ है। फिल्म के प्रोमो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। प्रोमो में अक्षय के साथ इस शो में मौनी रॉय, दिशा पाटनी, सोनम बाजवा और नोरा फतेही यह सभी अभिनेत्रियां एक साथ आईं।

अक्षय कुमार को हाज़िर जवाब भी माना जाता है। एक्टर का ये अंदाज शो पर भी देखने को मिला और वो कॉमेडियन की टांग खीचते नजर आए। अक्षय ने नोरा के साथ फ्लर्ट करने के लिए कपिल शर्मा की जमकर खिंचाई की। हमेशा की तरह अक्षय कुमार की धमाकेदार एंट्री से होती है।

साथ में नोरा फतेही, सोनम बाजवा, दिशा और मौनी भी आती हैं। वो सभी 'पार्टी ऑल नाइट' गाने पर डांस करते हुए एंट्री करते हैं। यह देख कपिल शर्मा कहते हैं, 'गर्ल्स, दिल से आपका स्वागत है।' इतना सुनते ही अक्षय बोलते हैं, 'इनका दिल से स्वागत, मेरा क्या घुटने से करेगा?'

यह भी पढ़ें- नेहा सिंह राठौड़ के 'यूपी में का बा' में ऐसा क्या जो पुलिस ने भेज दिया नोटिस?

कपिल नोरा से फ्लर्ट करते हुए कहते हैं, 'नोरा हमारा पिछले जन्म का रिश्ता है, हमने सेम मैचिंग पहना है'। तब अक्षय फिर से कमेंट करते हुए कपिल को रोस्ट करते हैं, 'बड़ा मैचिंग हो रहा है, खुद इंद्रधनुष बनकर आ गया है।' इतना सुनते ही सभी ठहाके लगाने लगते हैं।

इसके बाद कपिल शर्मा, मौनी रॉय की ड्रेस का मजाक उड़ाते हैं तो एक्ट्रेस बोलती हैं कि वह सोच ही रहीं थी उन पर नजर कैसे नहीं पड़ी।

फिल्म सेल्फी की बात करें तो यह फिल्म 24 फरवरी 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा इरमान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरूचा नजर आएंगी। यह कहानी है एक फैन और उसके सुपरस्टार की।

आपको बता दें कि यह अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की एक-साथ यह पहली फिल्म है। ‘सेल्फी’ पृथ्वीराज सुकुमार की सुपरहिट मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की रीमेक है।

यह भी पढ़ें- 'गदर 2' में दिखेगा 'पठान' कनेक्शन