
shabana azmi
बॅालीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी ( Shabana Azmi ) अक्सर अपने बयानों के चलते विवादों से घिर जाती हैं। अब हाल में एक्ट्रेस 6 जुलाई को इंदौर में दिए अपने एक बयान की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, उन्होंने एक स्पीच के दौरान कहा था, अगर कोई सरकार की आलोचना करता है तो उसे राष्ट्रविरोधी कहा जाता है। लेकिन शबाना के इस बयान को लेकर उन्हें 'एंटी नेशनल' कहा जा रहा था और बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। अब शबाना ने ट्विटर के जरिए अपने बयान पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है।
शबाना ने ट्विटर ( shabana azmi twitter ) पर लिखा, 'मेरी एक टिप्पणी को लेकर इतना हंगामा? मुझे नहीं पता था कि मैं दक्षिण पंथियों की नजरों में इतना महत्व रखती हूं। दीपा मेहता की फिल्म 'वॉटर' ( water ) के लिए मेरा सिर मुंडवाने पर मेरे खिलाफ मुस्लिम चरमपंथियों ने फतवा जारी किया था जिस पर जावेद अख्तर ( Javed Akhtar ) का जवाब था चुप रहो।'
इतने में भी एक्ट्रेस शांत नहीं हुईं। शबाना ने दूसरे ट्वीट में अपने पिता कैफी आजमी के पद्मश्री लौटाने का जिक्र किया। इसपर स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर कहा, 'जो भी शबाना आजमी को एंटी-बीजेपी कह रहे हैं वो शायद उस दिन को भूल गए, जब उन्होंने राजीव गांधी सरकार को फटकारने के लिए अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह को बाधित किया था।'
उन्होंने लिखा, 'मैं लोगों को याद दिलाना चाहती हूं कि कांग्रेस के केंद्रीय सत्ता में रहते मेरे पिता कैफी आजमी ने विरोध में अपना पद्मश्री सम्मान लौटा दिया था जब यूपी के एक नेता ने कहा था कि उर्दू को दूसरी भाषा का दर्जा दिलाने की मांग करने वालों का मुंह काला कर गधे पर घुमाना चाहिए।'
Published on:
10 Jul 2019 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
