8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुबई की सड़क पर शाहरुख खान करने लगे डांस, एक्टर को देख हक्के-बक्के हुए फैंस

शाहरुख के लिए दुबई का प्यार कोई नया नहीं। हर किसी को पता है दुबई से इनका एक अलग रिश्ता है। हाल ही में रुख की इस फिल्म का ट्रेलर दुबई में बुर्ज खलीफा पर रिलीज किया गया। इसे देख फैंस खुशी से झूम उठे। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग वहां मौजूद थे।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jan 18, 2023

211.jpg

shah rukh khan

इस मौके का मजा तब दोगुना हो गया जब किंग खान खुद वहां पहुंच गए। एक्टर को देख लोग हक्के बक्के रह गए। इस दौरान उनका एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो थिरकते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में किंग खान फिल्म पठान के गाने झूमे जो पठान पर थिरकते नदर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि उनके फैंस उन्हें फिल्म के इस गाने पर ट्रिब्यूट दे रहे हैं, जिनके साथ किंग खान भी कदम से कदम मिला रहे हैं।

शाहरुख खान का ये वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। इसी के साथ उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- फोटो क्लिक करने पर फिर हाई हुआ जया बच्चन का पारा

इस वीडियो में किंग खान कहते नजर आ रहे हैं। पठान के घर में पार्टी करोगे तो मेहमाननवाजी के लिए तो आएगा।' शाहरुख को देखकर उनके फैंस जोर जोर से चिल्ला रहे हैं।

ट्रेलर की बात करें तो दो मिनट 34 सेकेंड लंबे ट्रेलर की शुरुआत जॉन अब्राहम से होती है, जिनका पूरा चेहरा मास्क से ढका है। हालांकि उनकी एंट्री काफी धांसू लग रही है। ट्रेलर में फुल एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं। वह एक गाड़ी को उड़ाते नजर आ रहे हैं। फिर वह मास्क उतारकर चेहरा दिखाते हैं।

इसके बाद होती है हमारे किंग खान की एंट्री। ट्रेलर में डिंपल कपाड़िया बताती हैं कि यह ग्रुप इंडिया पर तगड़े अटैक की प्लानिंग कर रहा है। फिर वह कहती हैं- अब पठान के वनवास का वक्त खत्म हुआ इसके बाद शाहरुख की आवाज आती है और वो डायलॉग बोलते नजर आते हैं जो कापी दमदार है।

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन इब्राहिम की फिल्म पठान का ट्रेलर तीन भाषाओं में रिलीज किया गया है। जिसमें हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल शामिल हैं। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और ऐसे में फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

यह भी पढ़ें- राखी सावंत के लिए मसीहा बने मुकेश अंबानी