25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख खान की बेटी सुहाना की नई तस्वीर हुई वायरल, सुंदरता और सादगी पर फैंस कायल

सुहाना खान की ये फोटो एक फैन पेज ने शेयर की है। तस्वीर उनके एक प्ले 'रोमियो एंड जूलियट' के समय की है। सुहाना जूलियट के गेटअप में शानदार लग रही हैं।

2 min read
Google source verification
Suhana Khan

Suhana Khan

मुंबई। बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार शाहरुख खान की बेटी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहती हैं। इसकी एक वजह हैं शाहरुख तो दूसरी वजह है उनकी बेबाक अंदाज में क्लिक की हुई फोटोज। इस बार भी सुहाना की एक फोटो सामने आई है जिसमें वह बेहद सादगी से पोज दे रही हैं।

सुहाना खान की ये फोटो एक फैन पेज ने शेयर की है। तस्वीर उनके एक प्ले 'रोमियो एंड जूलियट' के समय की है। सुहाना इसमें जूलियट के गेटअप में शानदार लग रही हैं। इस फोटो में सुहाना के साथ उनके प्ले के अन्य कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं।

सुहाना के ज्यादातर वायरल फोटोज उनकी कॉलेज लाइफ के ही हैं। इसमें वे दोस्तों संग नजर आती हैं। उनके कुछ मेल फ्रेंड्स को लेकर अफेयर की चर्चाएं भी समय-समय पर की जाती हैं। शाहरुख खान ने एक मौके पर कहा था कि सुहाना का स्कीन कलर सांवला है लेकिन वह संसार की सबसे सुंदर लड़की है।

View this post on Instagram

#Snapshot #ShahRukhKhan @iamsrk beautiful daughter #Suhanakhan .

A post shared by rociogovi1234 (@universe_of_srk_forever) on

आपको बता दें कि सुहाना ही नहीं शाहरुख के बेटे अबराम और आर्यन खान की भी पॉपुलैरिटी अभी से बढ़ने लगी है। हालांकि शाहरुख कई मौकों पर कह चुके हैं कि उनके बच्चे भविष्य में कौनसा पेशा अपनाएंगे, ये उनपर छोड़ रखा है।

View this post on Instagram

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhanoffcial) on