
irfan khan
दिग्गज एक्टर इरफान खान इन दिनो लंदन में कैंसर की बीमारी का इलाज करवा रहे हैं। उनकी इस बीमारी से उनके फैन्स काफी सदमे में है।ऐसे में बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान अपने दोस्त की मदद करने के लिए आगे आए हैं।
बॉलीवुड स्टार इरफान खान ने जब बताया कि उन्हें कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी है, तभी से न सिर्फ उनके फैंस बल्कि पूरा बॉलीवुड मानों सदमे से गुजर रहा है। इस बीमारी का खुलासा खुद इरफान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर किया था। यही नहीं उनकी पत्नी सुतापा ने भी लोगों से बीमार पति की सेहत को लेकर दुआएं करने की अपील जताई थी। बता दें, इरफान को जल्दी ठीक करने के लिए उनके फैंस भी दिन रात दुआएं कर रहे हैं।
शाहरुख से मिलने पहुंचे इरफान
आजकल इरफान खान अपनी बीमारी का इलाज लंदन में करवा रहे हैं। वह जल्द ही लंदन रवाना होने वाले थे लेकिन उससे पहले वह अपने खास दोस्त शाहरुख खान से मिलना चाहते थे। इरफान की वाइफ सुतापा, जो हर वक्त अपने पति का साथ दे रही हैं, उन्होंने दोस्त शाहरुख को फोन करके इरफान से मिलने की रिक्वेस्ट की। दिलदार शाहरुख को जैसे ही पता चला कि उनका बीमार दोस्त उनसे मिलना चाहता है, वह झट से उनके घर मढ आइलैंड पहुंच गए।
इरफान को दी अपनी आलीशान घर की चाभी
शाहरुख खान ने इरफान के घर लगभग 2 घंटे बिताए और उन्हें जिंदगी में हार ना मानने की सलाह दी। शाहरुख जब घर से निकलने लगे, तो अपने दोस्त के हाथों में अपने लंदन के आलीशान घर की चाभी सौंप दी। इरफान ने चाबी लेने से बहुत मना किया लेकिन शाहरुख के सामने उनकी एक ना चली और उन्होंने चाभी ले ली।
सही चल रहा है इरफान का इलाज
इस काम को कर के शाहरुख ने एक दोस्त की काफी मदद की। वह चाहते थे कि बीमारी से जूझ रहे इरफान खान को विदेश में भी घर जैसा माहौल मिले। इसलिए उन्होंने अपने दोस्त को अपने घर की चाभी दी। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इरफान खान का इलाज अच्छी तरह से हो रहा है और वह अब बेहतर महसूस कर रहे हैं।
Published on:
23 Jun 2018 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
