24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shah Rukh Khan के ‘मन्नत’ का कौन है मालिक? 13 करोड़ में खरीदा अब 200 करोड़ हुई कीमत

Shah Rukh Khan House Mannat: क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान के बंगले की कहानी क्या है? इस बंगले को शाहरुख ने किससे खरीदा है? जानिए कब किंग खान ने ये बगंला खरीदा है।  

2 min read
Google source verification
Shah Rukh Khan

शाहरुख खान की लग्जरी हाउस मन्नत

Shah Rukh Khan House Mannat: शाहरुख खान अभी फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में है। जो 7 सितंबर को रिलीज होगी। क्या आप जानते हैं शाहरुख खान के बंगले यानी 'मन्नत' का असली मालिक कौन है? आखिर कब किंग खान ने ये बगंला खरीदा था। इस रिपोर्ट में हम आपको उनकी रियल लाइफ की शानो-शौकत के बारे में बता रहे हैं।

शाहरुख ने किससे खरीदा था बंगला?
शाहरुख खान मुंबई में 200 करोड़ के बंगले मन्नत में रहते हैं। साल 2001 में जब शाहरुख खान ने 'बाई खोरशेद भानु संजना ट्रस्ट' से 'विला विएना' खरीदा था। उस समय बंगले की कीमत 13 करोड़ थी। इसके बाद शाहरुख ने सबसे पहले उस बंगले का नाम 'जन्नत' रखा था। लेकिन बाद में एक्टर ने इसे बदलकर 'मन्नत' कर दिया।

शाहरुख खान से पहले मन्नत के मालिक केकू गांधी थे। उस वक्त इस बंगले को 'केकी मंजिल' के नाम से जाना जाता था। वहां पर गांधीजी के अभिभावक रहते थे। पीढ़ियों तक चला ये बंगला आखिर में नरीमन दुबाश को विरासत में मिला। इन्हीं से शाहरुख खान ने इस बंगले को खरीदा था, शाहरुख को ये बगंला इसलिए पसंद आया क्योंकि यह समुद्र किनारे बना था।

यह भी पढ़ें: जवान को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देगी ये भूतिया फिल्म
मन्नत' साल 1920 के दशक का, ग्रेड III विरासत विला है, जिसमें आधुनिक वास्तुकला और सुंदर नक्केकाशी से तैयार किया गया है। शाहरुख खान के इस घर में विंटेज, मॉर्डन और स्टाइलिश इंटीरियर का मिश्रण है। इस बंगले में सिर्फ शानदार बेडरूम ही नहीं, एक बॉक्सिंग रिंग, एक टेनिस कोर्ट और एक बड़ा सा पूल भी है।

शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने सजाया है बंगला
बादशाह के इस खूबसूरत बंगले को उनकी वाइफ गौरी खान ने चार साल की कड़ी मेहनत के बाद सुंदर बनाया है। इसके इंटीरियर की तस्वीरें गौरी अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। इस बंगले की कीमत करीब 200 करोड़ रुपए है।