30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख खान की ‘जवान’ का क्रेज, बांग्लादेश में मेकर्स ने आनन-फानन में टाली अपनी फिल्मों की रिलीज

Shah Rukh Khan’s Jawan: शाहरुख की फिल्म के लिए क्रेज देखते हुए बांग्लादेश के मेकर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज बढ़ाने का फैसला लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Shahrukh Khan

एक्ट्रेस प्रियामणि के साथ शाहरुख खान।

Shah Rukh Khan’s Jawan: शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज हो रही है। एटली के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में भी 7 सितंबर को ही रिलीज होगी। 'जवान' पहली बॉलीवुड फिल्म है, जो भारत के साथ ही बांग्लादेश में भी रिलीज होगी। हालांकि इससे स्थानीय फिल्म मेकर्स को झटका लगा है। बांग्लादेश में 2 फिल्में रिलीज होनी थीं। शाहरुख खान की फिल्म के लिए उत्साह को देखते हुए स्थानीय मेकर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज टाल दी है।

दो बांग्लादेशी फिल्में- 'अंतरजाल' और 'दशशाहोशी खोका' 8 सितंबर को रिलीज होने वाली थीं। दोनों निर्माताओं ने अब अपनी फिल्मों की रिलीज की तारीखें टाल दी हैं। इस फैसले के बाद बांग्लादेश में स्थानीय बनाम विदेशी सिनेमा की बहस भी शुरू हो गई है। अभी तक बांग्लादेश में भारतीय फिल्में यहां रिलीज होने के कुछ समय बाद रिलीज होती रही हैं। 'पठान' और 'किसी का भाई किसी की जान' भारत से 4 महीने बाद बांग्लादेश में रिलीज हुईं। वहीं 'जवान' को भारत के साथ ही बांग्लादेश में रिलीज करने इजाजत दी गई है

यह भी पढ़ें: 'जवान' कर सकती है पहले दिन 'पठान' से ज्यादा कमाई, लेकिन इन 6 फिल्मों का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ना सपना ही रहेगा

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग