Video: 28 Years की हुई ‘Dilwale Dulhania Le Jayenge’ आज भी राज और सिमरन लोगों के दिलों में करते हैं राज
हैप्पी बर्थडे DDLJ, जी हां 20 अक्टूबर 1995 को यशराज फिल्म्स के बैनर पे बनी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ रिलीज की गयी थी ,आज इस फिल्म को 28 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म यशराज कॅरिअर के अब तक की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक रही है. फिल्म में शाहरुख खान और काजोल ने राज और सिमरन के रोल से करोड़ों फैंस को दीवाना बना दिया था. सालों बाद भी इस फिल्म का क्रेज आज भी ऑडियंस के बीच बरकरार है. उस समय भारत में DDLJ ने 105 करोड़ की कमाई की थी, मराठा मंदिर थिएटर में 20 साल तक इस फिल्म को 1009 हफ्तों से ज्यादा चलाया गया था।