
dunki first look
Dunki First Look: बॉलीवुड के बादशाह ने चार साल के लंबे ब्रेक के बाद ‘पठान’ से कमबैक किया था और ये फिल्म देश ही नहीं विदेशों में भी मेगा ब्लॉक बस्टर साबित हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। पठान से पूरी दुनिया में मचाने वाले किंग खान अब अपनी फिल्म डंकी और जवान को लेकर चर्चा में हैं। बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म डंकी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अब फिल्म से शाहरुख खान का पहला लुक सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंट हैं दीपिका पादुकोण?
वायरल हो रहे लुक की बात करें तो शाहरुख खान इसमें ग्रीन टी-शर्ट, फंकी वॉच और कंधे पर बैग टांगे नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वह डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से बात कर रहे हैं। बता दें कि जियो स्टूडियोज ने करीबन 100 फिल्मों की घोषणा की है, जिसे वह दर्शकों के सामने लेकर आएंगे।
जियो स्टूडियो दर्शकों के लिए रोमांस, एक्शन, कॉमेडी, रोमांच और ड्रामा से लबरेज दिलचस्प कहानियां लेकर आ रहा है। कई बड़े सितारे OTT पर नजर आने वाले हैं। इसे लेकर उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें फिल्म की झलक दिखाई गई है।
डंकी को लेकर नया अपडेट सामने आ रहा है कि इस फिल्म के लिए शाहरुख खान आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आए वाले हैं। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने खुद कहा था कि 'डंकी' उन लोगों की कहानी है, जो घर वापस आना चाहते हैं।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की इस फिल्म में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के साथ नजर आने वाले हैं। शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की ये फिल्म एक ड्रामा मूवी होगी, जिसमें एक पंजाबी लड़के की कहानी दिखाई जाएगी। डंकी फिल्म को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स मिलकर बना रहे हैं। फिल्म की कहानी अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों ने लिखा है।
यह भी पढ़ें- करण जौहर और अयान मुखर्जी कीं दोस्ती में आई दरार?
Published on:
13 Apr 2023 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
