शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने हाल में अपने ट्विटर पर #AskSRK सेशन किया, जिसमें उनके फैंस ने उनसे काफी अतरंगी सवाल किए। इन्हीं सवालों में एक सवाल उनके सबसे छोटे बेटे अबराम खान (AbRam Khan) से जुड़ा भी पूछा गया।
बॉलीवुड के बादशाह और अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फैन फॉलोइंग से कौन अनजान है। उनके जन्मदिन से लेकर किसी भी खास मौके पर उनके घर के बाहर करोड़ों की संख्या में फैंस का जमावड़ा देखने को मिलता है। ऐसे मेला लग जाता है जिसमें अगर कोई को जाए तो शायद शाम को ही अपने घर लौटे। इसी फैंस की भीड़ को लेकर उनके छोटे बेटे अबराम खान (AbRam Khan) क्या सोचते हैं। इसके बारे में खुद हाल में शाहरुख ने खुलासा किया। इन दिनों शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो अगले साल 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
इतने लोग डैड से मिलने आए हैं
ऐसे में एक सावल उनके सबसे छोटे बेटे अब्रमा से जुड़ा भी पूछा गया। एक फैन ने #AskSRK सेशन के दौरान शाहरुख से पूछा 'अबराम कैसा है? आपके बर्थडे के बाद वो आपके स्टारडम के बारे में क्या सोचता है?' इस सवाल का जवाब देते हुए SRK ने बताया कि 'वो बहुत मासूम बच्चा है और उसे बहुत खुशी होती है कि इतने सारे लोग उसके डैड से हैलो कहने आए'।
यह भी पढ़ें: ये सितारे सरेआम अपने एक्स की उड़ा चुके हैं धज्जियां!
अबराम से गेम खेलना सीख रहे शाहरुख
ट्विटर पर अपने #AskSRK सेशन के दौरान शाहरुख ने ये भी बताया कि वे इन दिनों अपने बेटे अबराम से प्ले स्टेशन (गेम) सीख रहे हैं। एक्टर से एक फैन ने पूछा कि 'वे इन दिनों प्ले स्टेशन पर क्या खेल रहे हैं?', जिसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि 'दिया- रातो रात नई चीजें सीख रहा हूं एक छोटे लड़के से'। बता दें कि शाहरुख खान के 3 बच्चे हैं। उनका सबसे बड़ा बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) 25 साल का है और बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) 22 साल की है।
यह भी पढ़ें: ऐसा क्या हुआ जो राजनीति से खुद ही गायब हो गए Kamal Hassan?