
shahid kapoor and mira rajput blessed with a baby boy
बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर एक बार फिर पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने बुधवार 5 सितंबर को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। जी हां, शाहिद के घर बेटे का जन्म हुआ है।
मीरा राजपूत ने दिया बेटे को जन्म
शाहिद को एक बेटी है जिसका नाम मिशा कपूर हैं, और अब बेटे का जन्म होने के बाद शाहिद की फैमिली पूरी हो गई है। बता दें मीरा को इसी बुधवार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के अनुसार, बेटे और मां दोनों स्वस्थ्य हैं। इससे पहले मीरा ने 26 अगस्त 2016 को बेटी मिशा को जन्म दिया था।
बॅालीवुड सेलेब्स दे रहे शाहिद को बधाईयां
आपको बता दें पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान मीरा ने कहा था कि उनके घर बेटा आए या बेटी इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इसके अलावा शाहिद ने ही मीरा की प्रेग्नेंसी की खबर फैंस से बाटी थी। घर में नन्हें चिराग के आने के बाद से पूरा बॅालीवुड शाहिद को बधाईयां दे रहा है। हाल में प्रीति जिंटा ने भी शाहिद को बधाई दी।
शाहिद कपूर का कॅरियर
गौरतलब है कि शाहिद जल्द ही पटर्निटी लीव पर जाने वाले हैं। वह यह लीव नए मेहमान के आने के बाद लेंगे। इन दिनों शाहिद फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ से जुड़ा सारा काम निपटाने में लगे हैं। इसलिए वह अक्सर फिल्म का प्रोमोशन करते दिखाई देते हैं। फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ 21 सितंबर को रिलीज होगी।
Updated on:
06 Sept 2018 09:35 am
Published on:
06 Sept 2018 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
