14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी! शाहिद के घर आया नन्हा मेहमान, मीरा ने दिया बेटे को जन्म

जी हां, शाहिद के घर बेटे का जन्म हुआ है।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Sep 06, 2018

shahid kapoor and mira rajput blessed with a baby boy

shahid kapoor and mira rajput blessed with a baby boy

बॉलीवुड स्‍टार शाहिद कपूर एक बार फिर पिता बन गए हैं। उनकी पत्‍नी मीरा राजपूत ने बुधवार 5 सितंबर को मुंबई के हिंदुजा अस्‍पताल में बेटे को जन्‍म दिया है। जी हां, शाहिद के घर बेटे का जन्म हुआ है।

BIGG BOSS 12: बिग बॅास के दौरान सलमान अपनी मां से लेते हैं कंटेस्टेंट्स को लेकर राय

मीरा राजपूत ने दिया बेटे को जन्म

शाहिद को एक बेटी है जिसका नाम मिशा कपूर हैं, और अब बेटे का जन्म होने के बाद शाहिद की फैमिली पूरी हो गई है। बता दें मीरा को इसी बुधवार अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के अनुसार, बेटे और मां दोनों स्‍वस्‍थ्‍य हैं। इससे पहले मीरा ने 26 अगस्‍त 2016 को बेटी मिशा को जन्‍म दिया था।

कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक संग नए कॅामेडी शो को लेकर भारती ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात...

बॅालीवुड सेलेब्स दे रहे शाहिद को बधाईयां

आपको बता दें पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान मीरा ने कहा था कि उनके घर बेटा आए या बेटी इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इसके अलावा शाहिद ने ही मीरा की प्रेग्नेंसी की खबर फैंस से बाटी थी। घर में नन्हें चिराग के आने के बाद से पूरा बॅालीवुड शाहिद को बधाईयां दे रहा है। हाल में प्रीति जिंटा ने भी शाहिद को बधाई दी।

अमेरिका में कुछ इस तरह FUN कर रहे प्रियंका और निक, फैमिली के साथ डाली खास तस्वीरें...

शाहिद कपूर का कॅरियर

गौरतलब है कि शाहिद जल्द ही पटर्निटी लीव पर जाने वाले हैं। वह यह लीव नए मेहमान के आने के बाद लेंगे। इन दिनों शाहिद फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ से जुड़ा सारा काम निपटाने में लगे हैं। इसलिए वह अक्सर फिल्म का प्रोमोशन करते दिखाई देते हैं। फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ 21 सितंबर को रिलीज होगी।

KBC: रेलवे में नौकरी करने वाले सोमेश नहीं जानते PNR का फुलफॉर्म, अबतक जीते 25 लाख

ब्लू वनपीस में बेबी बंप के साथ पोज देती नजर आईं शाहिद की मीरा, देखें तस्वीरें...