
shahid kapoor
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के घर दूसरे बच्चे ने दस्तक दी है।पूरा परिवार नए मेहमान के स्वागत में व्यस्त था कि इसी बीच शाहिद के घर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल शाहिद की 2 साल की बेटी मिशा की तबीयत इनदिनों बिगड़ गई है। पत्नी मीरा 8 दिन के बेटे जैन की देखभाल में बिजी हैं। ऐसे में शाहिद ने 2 साल की मीशा की सारी जिम्मेदारी उठाई हुई है। बीमार बेटी की देखभाल की खातिर शाहिद ने अपनी फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' का प्रमोशन को भी समय नहीं दे पा रहे हैं।
ट्वीट कर दी जानकारी
शाहिद फिलहाल अपने बच्चों के कारण अपनी आगामी फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' के प्रचार के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं।एक सप्ताह पहले ही शाहिद की पत्नी मीरा ने पुत्र जैन को जन्म दिया है। दो वर्ष की बेटी मीशा के बाद दोनों का यह दूसरा बच्चा है।शाहिद ने बुधवार को काम नहीं करने का कारण बताते हुए कहा, पिछले कुछ दिन बहुत मुश्किल रहे। मीशा को बहुत तेज बुखार रहा और इसी समय जैन का भी जन्म हुआ। फिल्म का प्रचार नहीं कर सका। 'बत्ती गुल मीटर चालू' की रिलीज में सिर्फ नौ दिन बचे हैं, लेकिन पिता बनना सर्वोपरि है। उम्मीद है कि जल्द ही प्रचार में शामिल हो जाऊं।
खबरों की मानें तो शाहिद अपनी बेटी के लिए रात भर जाग रहे हैं। वो पिछले 34 घंटो से सोए नहीं हैं। अपने परिवार के लिए शाहिद ने अपने प्रोफेशनल जिंदगी से कुछ वक्त की दूरियां बना ली हैं। वहीं मीरा इस वक्त अपने आठ दिन के बेटे जैन की देख भाल में व्यस्त हैं।
21 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
माना जा रहा है कुछ दिनों में ही शाहिद कपूर अपनी फिल्म के प्रमोशन करते नजर आएंगे। शाहिद कपूर की यह फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' 21 सितंबर को रिलीज होने वाली है। ये फिल्म भ्रष्टाचार और बिजली की समस्या पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी 54 लाख रुपए के बिजली बिल के फर्जी बिल की कहानी कहती है। इस फिल्म में शाहिद कपूर ने एक वकील की भूमिका निभाई है। साथ ही फिल्म में श्रद्धा, शाहिद की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले कर रही हैं और यामी भी एक वकील के किरदार में नजर आने वाली हैं।
Published on:
13 Sept 2018 01:45 am

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
