
Shahid Kapoor बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर को बॉलीवुड में 20 सालों से ज्यादा काम करते हो गया है। शाहिद ने अपने करियर की शुरुआत एक रोमांटिक एक्टर के तौर पर की थी। एक्टर को शुरूआती दिनों में उनकी एक्टिंग को देख लोग चॉकलेटी बॉय कहकर बुलाने लगे थे। ‘चॉकलेटी बॉय’ का टैग शाहिद को बिल्कुल भी पसंद नहीं था। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने इसका खुलासा किया है।
एक्टर ने बताया कि 'जब मैंने इश्क विश्क की, तो जो शब्द मेरे साथ जुड़ा, वह था 'चॉकलेट बॉय।' मुझे बहुत बुरा लगा, मैंने सोचा कि इसका क्या मतलब है, चॉकलेट बॉय होता क्या है? मैं एक एक्टर हूं, मैं एक्टिंग करना चाहता हूं। अच्छा दिखना, अच्छे कपड़े पहनना आदि सिर्फ एक परत है, फिर आपको गहराई तक जाना होगा और मैंने बस यही करना शुरू कर दिया. मैंने खुद को पूरी तरह से बदल लिया, मैं क्लीन शेव होकर वही काम नहीं करना चाहता था और वह मेरे लिए रोमांचक हो गया।'
शाहिद ने आगे बताया कि, 'मेरे पिता ने मुझसे कहा- 'बेटा जिस दिन एक्टिंग शुरू कर दोगे, शेर के मुँह में खून लग जाएगा।' आपको सबसे ज्यादा खुशी उसी से मिलेगी। मेरे करियर के बीच में कहीं न कहीं मेरे साथ ऐसा हुआ। इसलिए अब मैं बस यही चाहता हूं- भले ही मैं शाकाहारी हूं।'
आपको बता दें कि शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन दिखाई देंगी। फिल्म रोमांटिक और कॉमेडी से भरपूर है।
यह भी पढ़ें: ऋतिक-दीपिका की ‘फाइटर’ की बंपर कमाई जारी, 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार
Published on:
31 Jan 2024 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
