5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहिद कपूर: ‘इश्क विश्क’ से मिले चॉकलेट बॉय टैग ने कर दिया था तंग, 10 साल बाद एक्टर ने किया खुलासा

Shahid Kapoor: शाहिद कपूर की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' रिलीज होने वाली है। फिल्म प्रमोशन के दौरान इंटरव्यू में एक्टर ने शेयर किया जब उनको 'चॉकलेट बॉय' का टैग दिया गया था। एक्टर ने बताया कि उनके लिए क्रिएटिव होना बहुत मायने रखता है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Jan 31, 2024

shahid_kapoor_feels_bad_for_chocolate_boy.jpg

Shahid Kapoor बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर को बॉलीवुड में 20 सालों से ज्यादा काम करते हो गया है। शाहिद ने अपने करियर की शुरुआत एक रोमांटिक एक्टर के तौर पर की थी। एक्टर को शुरूआती दिनों में उनकी एक्टिंग को देख लोग चॉकलेटी बॉय कहकर बुलाने लगे थे। ‘चॉकलेटी बॉय’ का टैग शाहिद को बिल्कुल भी पसंद नहीं था। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने इसका खुलासा किया है।

एक्टर ने बताया कि 'जब मैंने इश्क विश्क की, तो जो शब्द मेरे साथ जुड़ा, वह था 'चॉकलेट बॉय।' मुझे बहुत बुरा लगा, मैंने सोचा कि इसका क्या मतलब है, चॉकलेट बॉय होता क्या है? मैं एक एक्टर हूं, मैं एक्टिंग करना चाहता हूं। अच्छा दिखना, अच्छे कपड़े पहनना आदि सिर्फ एक परत है, फिर आपको गहराई तक जाना होगा और मैंने बस यही करना शुरू कर दिया. मैंने खुद को पूरी तरह से बदल लिया, मैं क्लीन शेव होकर वही काम नहीं करना चाहता था और वह मेरे लिए रोमांचक हो गया।'
शाहिद ने आगे बताया कि, 'मेरे पिता ने मुझसे कहा- 'बेटा जिस दिन एक्टिंग शुरू कर दोगे, शेर के मुँह में खून लग जाएगा।' आपको सबसे ज्यादा खुशी उसी से मिलेगी। मेरे करियर के बीच में कहीं न कहीं मेरे साथ ऐसा हुआ। इसलिए अब मैं बस यही चाहता हूं- भले ही मैं शाकाहारी हूं।'
आपको बता दें कि शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन दिखाई देंगी। फिल्म रोमांटिक और कॉमेडी से भरपूर है।

यह भी पढ़ें: ऋतिक-दीपिका की ‘फाइटर’ की बंपर कमाई जारी, 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार