30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कबीर सिंह’ के हिट होते ही शाहिद कपूर ने चार गुना बढ़ाई अपनी फीस, अब एक फिल्म के लेंगे इतने करोड़

'कबीर सिंह' की सक्सेस के बाद शाहिद कपूर ने अपनी फीस बढ़ा दी है....    

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jul 24, 2019

shahid kapoor

shahid kapoor

अभिनेता शाहिद कपूर (shahid kapoor) और कियारा आडवाणी (kiara advani) स्टारर फिल्म 'कबीर सिंह' (kabir singh) 21 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। अब तक फिल्म लगभग 275 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कबीर सिंह' की सक्सेस के बाद शाहिद कपूर ने अपनी फीस बढ़ा दी है। 'कबीर सिंह' से पहले शाहिद कपूर का फिल्मी कॅरियर जहां रुका हुआ नजर आ रहा था, वहीं इस फिल्म की सफलता के बाद शाहिद का कॅरियर एक बार फिर बुलंदियों की ओर उड़ान भरता नजर आ रहा है।

एक फिल्म के लेंगे 40 करोड़ रुपए
'कबीर सिंह' शाहिद के कॅरियर में एक गेम चेंजर फिल्म साबित हुई है। शाहिद कपूर जहां पहले एक फिल्म के लिए 10-12 करोड़ रुपए लिया करते थे, अब उन्होंने अपनी फीस को चार गुणा से ज्यादा बढ़ा दिया है। चर्चा है कि शाहिद को तेलुगू फिल्म 'जर्सी' के रीमेक के लिए अप्रोच किया गया है। शाहिद ने फिल्म के लिए 40 करोड़ रुपए की डिमांड की है।

'जर्सी' एक क्रिकेटर की इमोशनल जर्नी को दिखाती है, जो क्रिकेट टीम में अपनी जगह वापस पाने के लिए संघर्ष करता है। फिल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। यदि सब कुछ ठीक रहा तो इस फिल्म के रीमेक में शाहिद कपूर नजर आ सकते हैं।