
shahid kapoor
अभिनेता शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor ) की पिछले दिनों फिल्म 'कबीर सिंह' ( Kabir Singh ) रिलीज हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस शानदार कमाई की। इस फिल्म की सक्सेस के बाद शाहिद का फिल्मी कॅरियर एक बार फिर पटरी पर लौट आया है। अब उन्हें एक बाद एक फिल्में ऑफर हो रही हैं। इतना ही शाहिद ने अपनी फीस भी बढ़ा दी है। उन्होंने अब एक और साउथ फिल्म 'जर्सी' का हिंदी रीमेक साइन किया है और लीड रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म अगले साल 28 अगस्त को रिलीज होगी। खबर है कि इस फिल्म के लिए शाहिद ने 35 करोड़ रुपए की डिमांड रखी है। इतना नहीं इसके अलावा फिल्म के प्रॉफिट शेयर का 30 प्रतिशत भी लेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नानी की सुपरहिट मूवी 'जर्सी' का हिंदी रीमेक बनने जा रहा है। शाहिद मुख्य किरदार में होंगे। उनको फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है। हिंदी रीमेक को 'जर्सी' के ओरिजनल डायरेक्टर गौतम तिन्नापुरी ही डायरेक्ट कर रहे हैं। 'जर्सी' एक स्पोटर्स ड्राम मूवी होगी। हालांकि, शाहिद कपूर ने ऐसी खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं। बड़ा अमाउंट पाने के लिए मुझे दूसरी फिल्म साइन करनी होगी।
Published on:
15 Oct 2019 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
