Yaar Ka Sataya Hua Hai: शहनाज गिल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नया गाना ‘यार का सताया हुआ है’ रिलीज हो गया है। गाने में नवाजुद्दीन दिलजले आशिक की तरह शहनाज का इंतजार कर रहे हैं। गाने के लिरिक्स कमाल है।
Yaar Ka Sataya Hua Hai: शहनाज गिल इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रही हैं। अपने फैशन और बेहतरीन स्टेटमेंट से लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने तक, शहनाज लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं। अब वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ न्यू सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है. गाने का नाम है-यार का सताया हुआ है।
गाने को बी-प्राक ने अपनी दर्द भरी आवाज दी है। वहीं गाने के लिरिक्स तो दिल चीर देने वाले हैं- 'शराब पीते पीते जिसके हाथ कांपते हैं, ये समझो वो यार का सताया हुआ है।’ गाने का म्यूजिक बी-प्राक का है जिसे गाया भी उन्होंने ही है। गाना को लिखा और कंपोज जानी ने किया है।
क्या है शहनाज और नवाजुद्दीन के गाने की थीम?
शहनाज गिल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को खूबसूरती से कैमरा पर अरविंद्र खैरा ने दिखाया है। गाने की कोरियोग्राफी राजीत देव ने की है। लव-ब्रेकअप पर बने इस गाने के लिरिक्स बहुत ही सटीक हैं। शहनाज गाने में नवाजुद्दीन को किसी और के साथ देख लेती है।
जिसके बाद गलतफहमियों का सिलसिला जारी होता है। लड़की इसे धोखा समझती है और लड़का हैरान परेशान रह जाता है और शराब को अपना साथी बना लेते है। अंत में क्या ये गलतफहमी दूर होती है या वक्त के साथ बढ़ती जाती है, इसका अंजाम क्या होता है ये जानने के लिए यहां देखें गाना।
हालांकि, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जब शहनाज गिल के चैट शो पर हाजिर हुए थे, उस वक्त फैंस ने डिमांड की थी कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शहनाज गिल को वे साथ में एक्ट करते देखना चाहते हैं। अब जाकर फैंस का सपना पूरा हो गया है। ऐसे में दोनों इस गाने में साथ नजर आए। फैंस को भी नवाज और शहनाज का ये सॉन्ग काफी पसंद आ रहा है।