29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख खान ने किया कमाल, हुरुन इंडिया की अमीरों की लिस्ट में हुए शामिल, जानें अब कितनी है नेटवर्थ

Shahrukh Khan Hurun India's Rich List 2024: शाहरुख खान पहली बार देश के अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। आइए एक्टर की अब नेटवर्थ बताते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Aug 29, 2024

shahrukh khan hurun india list

शाहरुख खान

Shahrukh Khan Hurun India's Rich List 2024: शाहरुख खान ने कमाल कर दिया है, जिसकी वजह से एक बार फिर वह चर्चा में आ गए हैं। एक्टर पहली बार देश के अरबपतियों की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। दरअसल, शाहरुख खान का नाम पहली बार हुरुन इंडिया की अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गया है। अब शाहरुख की नेटवर्थ 7,300 करोड़ रुपए हो गई है। कोलकाता नाईट राइडर्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में अपनी हिस्सेदारी की वजह से किंग खान इस लिस्ट में अपनी जगह बना पाए हैं।

शाहरुख के साथ इन बॉलीवुड सितारों के नाम भी हैं शामिल

हुरुन इंडिया की इस लिस्ट में शाहरुख खान के अलावा भी बॉलीवुड के कई दिग्गजों का नाम शामिल है। इनमें जूही चावला एंड फैमिली (4,600 करोड़ रुपए नेटवर्थ), ऋतिक रोशन (2,000 करोड़ रुपए नेटवर्थ), अमिताभ बच्चन एंड फैमिली (1,600 करोड़ रुपए नेटवर्थ) और करण जौहर (1,400 करोड़ रुपए नेटवर्थ) के नाम भी शामिल हैं।

हुरुन इंडिया के फाउंडर क्रिकेट और एंटरटेनमेंट जगत पर क्या बोले?

हुरुन इंडिया के फाउंडर अनस रहमान जुनैद ने बताया कि क्रिकेट और एंटरटेनमेंट जगत इंडिया की दिल की धड़कन है। उन्होंने कहा, "आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स में अपनी होल्डिंग वैल्यू की वजह से पहली बार शाहरुख खान हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में शामिल हुए है। वहीं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में पहली बार शामिल हुए 7 लोगों ने एक साल में 40,500 करोड़ रुपए की नेटवर्थ जोड़ी है।"

Story Loader