शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) और उनकी पत्नी गौरी खान ( Gauri Khan ) को मतदान स्थल पर देखकर भीड़ जमा हो गई। स्टार्स को आम लोगों, मीडिया और पुलिसकर्मियों ने घेर लिया। इसके चलते शाहरुख को गौरी का बॉडीगार्ड बनना पड़ा। पत्नी को सुरक्षा....
मुंबई। महाराष्ट्र में चल रहे विधानसभ चुनाव में मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। खासकर मुंबई में आम लोगों सहित सितारों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इनमें बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ( ShahRukh Khan ) भी शामिल रहे। शाहरुख अपनी पत्नी गौरी खान ( Gauri Khan ) के वोट डालने पहुंचे।
शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान को मतदान स्थल पर देखकर भीड़ जमा हो गई। स्टार्स को आम लोगों, मीडिया और पुलिसकर्मियों ने घेर लिया। इसके चलते शाहरुख को गौरी का बॉडीगार्ड बनना पड़ा। पत्नी को सुरक्षा देते हुए शाहरुख उनको पोलिंग बूथ में ले गए। वापसी में भी किंग खान ने गौरी को सुरक्षित कार तक पहुंचाया।
इस दौरान स्टार ने चैक शर्ट और ग्रे ट्राउजर पहन रखा था। गौरी खान ने ब्लैक टी-शर्ट और जिंस पहनी हुई थी।
मुंबई में मतदान करने के लिए कई फिल्मी सितारे मतदान केंद्रों पर नजर आए। इनमें सलमान खान, आमिर खान, करीना कपूर, वरुण धवन, धर्मेन्द्र, रणवीर कपूर, विवेक ओबेराय, माधुरी दीक्षित, प्रीति जिंटा, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन जैसे स्टार्स शामिल हैं।