
फराह खान और शाहरुख खान
Shahrukh Khan Film Dunki: पठान और जवान जैसी सफल फिल्में करने के बाद शाहरुख खान अब अपनी अगली फिल्म ‘डंकी’ पर काम कर रहे हैं, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। ‘डंकी’ का पहला टीजर फिल्म की कहानी की एक झलक देता है, जो कुछ ऐसे लोगों के बारे में है। वो अमेरिका जाना चाहते हैं। अब इसी पर फराह खान ने खुलासा किया है कि उन्होंने कुछ साल पहले शाहरुख खान को एक ऐसी ही स्क्रिप्ट दी थी। लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। क्योंकि उन्हें लगा कि वह इस भूमिका को निभाने के लिए "बहुत बूढ़े" हैं।
जानिए फराह को ‘डंकी’ का टीजर देख क्यों अजीब लगा
फराह ने भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के साथ बातचीत में बताया कि वह ‘डंकी’ का प्रोमो देखकर काफी हैरान थीं। क्योंकि यह कहानी हैप्पी न्यू ईयर के उनके पुराने संस्करण से काफी मिलती-जुलती थी। जो शाहरुख को पसंद नहीं आया था। फराह ने बताया, “मैंने हैप्पी न्यू ईयर का एक संस्करण लिखा था जो शाहरुख को पसंद नहीं आया। मुझे यह बहुत अजीब सा लग रहा है डंकी का प्रोमो देख कर।”
फराह की कहानी से मिलती है ‘डंकी’ की कहानी
फराह ने भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के साथ बातचीत में आगे बताया, “वह हैप्पी न्यू ईयर उन 4 लड़कों के बारे में था जो अमेरिका जाकर तड़ीपार होना चाहते हैं और ऐसा करने का उनका एकमात्र तरीका यह है कि वे एक डांस प्रतियोगिता में भाग लें। वहीं डंकी के प्रोमो में बताया गया कि फिल्म उन लोगों के एक समूह के बारे में है जो अमेरिका जाना चाहते हैं, भले ही इसके लिए उन्हें अवैध साधन अपनाने पड़ें।”
फराह ने कहा, “शाहरुख को यह संस्करण पसंद नहीं आया था, उसने मुझसे तब कहा था इस फिल्म के लिए मैं बहुत बूढ़ा दिखूंगा, फिलहाल मैं इस युवा लड़के का किरदार निभाने के लिए बहुत बूढ़ा हूं। यह संस्करण काफी हद तक डंकी के समान था।” बता दें, फराह खान की गिनती इंडस्ट्री के नामी निर्देशकों में होती है, जिन्होंने बॉलीवुड को 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी कई फिल्में दी हैं। पिछले काफी समय से वो बड़े पर्दे पर दूर चल रहीं हैं।
Published on:
17 Nov 2023 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
