
जवान
Shahrukh Khan Film Jawan: शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है। जवान को लेकर एक बात भी सामने है कि यह फिल्म शाहरुख खान के करियर की दूसरी सबसे बड़ी VFX वाली फिल्म होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म 250 करोड़ के बजट में बन कर तैयार हुई है। इस फिल्म का इंताजर हर कोई का रहा है।
अभी हाल ही में इस फिल्म का टीजर भी आउट किया गया है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को रिलीज होगी। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' के संगीत राइट्स को म्यूजिक लेबल टी-सीरीज ने 36 करोड़ रुपए के भारी डील के साथ खरीदा है।
टूटे सारे रिकॉर्ड्स
इस फिल्म के म्यूजिक राइट्स को खरीदने के लिए भारी कॉम्पटीशन था, लेकिन टी-सीरीज ने यह कामयाबी हासिल कर ली। इस फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति भी अहम रोल में हैं। 'जवान' के म्यूजिक राइट्स ने 36 करोड़ रुपए की जबरदस्त डील कर के इंडस्ट्री के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह शाहरुख खान के बेजोड़ स्टार पावर की पुष्टि करता है।
फिल्म पहले से ही सिनेप्रेमियों के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई है। इस नए डील के साथ यह देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। इस फिल्म को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है। इमोशंस, एक्शन और मनोरंजक कहानी से भरी यह रोमांचक फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी।
Updated on:
30 Jun 2023 09:03 pm
Published on:
30 Jun 2023 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
