20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

B’day Special: संपादक को धमकाने के लिए Shahrukh Khan को जाना पड़ा था जेल, गंदे और छोटे कमरे का बिताई रात!

आज अभिनेता शाहरुख खान ( Shahrurkh Khan ) अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। किंग खान इंडस्ट्री में 28 साल से भी अधिक का समय हो चुका है। इतने सालों में जितनी उनकी फिल्में सुपरहिट रही हैं। वहीं उनके गुस्से के किस्से भी इंडस्ट्री में काफी छाए हुए हैं। एक बार संपादक को धमकाने के लिए चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Nov 02, 2020

Shahrukh Khan Had To Go To Jail For Threatening The Editor

Shahrukh Khan Had To Go To Jail For Threatening The Editor

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ( Shahrukh Khan Birthday ) आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह इंडस्ट्री में 28 साल पूरे कर चुके हैं और आज भी शाहरुख का नाम इंडस्ट्री में टॉप स्टार्स की लिस्ट में शुमार है। फिल्म 'दीवाना' ( Deewana) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले किंग खान जहां अपनी सुपरहिट्स फिल्मों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। वहीं अक्सर वह अपने गुस्से को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहे हैं। एक ऐसा ही किस्सा किंग खान को लेकर बॉलीवुड में काफी पॉपुलर है। चलिए आपको बताते हैं। इस पूरे किस्से के बारें में।

यह भी पढ़ें- खलनायक बनकर भी लूट चुके हैं Shahrukh Khan सैकड़ों लोगों का दिल, 'कि..कि..किरण' डायलॉग आज भी है खूब फेमस

दरअसल, हाल ही में नेटफ्लिक्स के चैट शो ( Netflix Chat Show ) के दौरान शाहरुख खान ने एक घटना का जिक्र किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि वह जेल भी जा चुके हैं। जिसे सुन शो के होस्ट डेविड लेटरमैन भी चौंक पड़े थे। किंग खान ने बताया था कि जेल जाने का कारण उनका गुस्सा ही था। शाहरुख बताते हैं कि एक मैगजीन में उनके लिए कुछ ऐसी चीज़ें लिखी थी। जिसे सुन वह काफी गुस्से में आ गए थे और वह मैगजीन के ही संपादक से सवाल पूछने चले गए थे। संपादक ने जवाब देते हुए कहा कि वह मज़ाक में लिखी गई बात हैं। इसलिए ज्यादा गंभीरता से ना लें। यह सुन शाहरुख अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाए और उन्होंने संपादक संग बदसलूकी कर दी।

संपादक के ऑफिस से घर लौटने के बाद एक बार वह शूटिंग कर रहे थे। तभी अचानक उनके सेट पर कुछ पुलिस अधिकारी पहुंच गए। उन्होंने उनसे कहा कि वह उनसे कुछ सवाल पूछना चाहते हैं, लेकिन कुछ समय बाद ही वह उन्हें जेल लेकर चले। जहां उन्हें एक छोटे और गंदे से कमरे में रखा गया। शाहरुख ने बताया कि उनके साथ उस कमरे में कई बुरे लोग भी थे। उनका यह बात सुन सभी लोग काफी हैरान हो गए थे।