
World Government Summit
आपको याद होगा जब अमिताभ बच्चन के पहले शाहरुख खान पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट किया करते थे। उस वक्त की घटना को याद करते हुए दुबई में शाहरुख ने एक बड़ा खुलासा किया है। किंग खान ने बताया कैसे उनको डांट पड़ गई थी।
Shah Rukh Khan ने 14 फरवरी को दुबई में हुए वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने न सिर्फ 'कौन बनेगा करोड़पति' के बारे में बात की, बल्कि यह भी खुलासा किया कि उन्हें 'स्लमडॉग मिलियनेयर' का ऑफर भी मिला था लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था।
आपको बता दें कि 'केबीसी' के तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था। जब शाहरुख इस शो के होस्ट बने तो उन्होंने अपने लुक्स से सबका दिल जीत लिया था। शाहरुख़ खान के फैंस उनको और ज्यादा पसंद करने लगे। शाहरुख ने एक घटना शेयर करते हुए बताया कि कभी-कभी वो कंटेस्टेंट्स की मदद करने की कोशिश किया करते थे। एक बार एक बड़े प्राइज मनी के सवाल पर भी शाहरुख ने कंटेस्टेंट की मदद करनी चाही, जिसपर उन्हें प्रोड्यूसर से डांट पड़ गई थी। शाहरुख ने बताया कि वह कंटेस्टेंट्स की मदद की कोशिश करते तो निर्माता फटकार देते थे।
Published on:
15 Feb 2024 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
