31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख खान की ‘जवान’ 40 दिनों में 1138.64 करोड़ कमाकर भी हार गई, ‘पुष्पा’ के अर्जुन ने मार ली बाजी

69th National Film Awards: शाहरुख खान की फिल्म जवान की धूम पूरे विश्व में है, लेकिन 'पुष्पा' के अल्लू अर्जुन ने उन्हें पछाड़ दिया है, आइए जानते हैं कि हजार करोड़ कमाकर भी कैसे जवान हार गई।  

less than 1 minute read
Google source verification
actor_allu_arjun_with_shahrukh_khan.jpg

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को इस साल बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। अल्लू अर्जुन ने यह पुरस्कार फिल्म 'पुष्पा: द राइज' में अपने दमदार और शानदार अभिनय के लिए जीता। अल्लू अर्जुन ने इस अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने को दोहरी उपलब्धि बताया। तेलुगु सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक, अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा: द राइज' में गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी।

2023 में शाहरुख खान की ‌2‌ फिल्में रिलीज हुई। पठान ने दुनिया भर में ₹1,050 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया, जबकि भारत में कलेक्शन ₹543 करोड़ रहा। जबकि जवान ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 39 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में 635.71 करोड़ रुपये की कमाई की।

जवान ने सभी भाषाओं में अपने चालीसवें दिन भारत में 0.77 करोड़ की कमाई की। कुल मिलाकर जवान ने पूरी दुनिया में अब तक SRK-सुर्खियों वाली फिल्म, जो अपने छठे सप्ताह में है, ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर ₹ 1138.64 करोड़ का कलेक्शन किया है।

फिल्म पठान और जवान दोनों ने हजार करोड़ के ऊपर व्यापार किया लेकिन अवार्ड जीतने में पुष्पा के अर्जुन ने बाजी मारी है।

'पुष्पा 2' को लेकर हैं चर्चा में
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' के बाद अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' (पुष्पा: द रूल) की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है, जो कि 14 अगस्त, 2024 है।