वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ नजर आ रहे हैं। अचानक से फैंस हूटिंग करने लगते हैं। SRK की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब होने लगते हैं। ऐसे में वहां अफरा-तफरी का माहौल हो जाता है। शाहरुख के आसपास मौजूद सिक्योरिटी सुरक्षा तुरंत घेरा बनाते हैं और किंग खान को जल्द से जल्द एयरपोर्ट पर भेजने की कवायद होने लगती है। शाहरुख खान IIFA 2024 के लिए मुंबई से रवाना हुए हैं। ये इवेंट अबू धाबी में होने वाला है और किंग खान, करण जौहर के साथ मिलकर इसे होस्ट करने वाले हैं।