8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब अबराम ने पापा शाहरुख संग किया DISCO DANCE, देखें वीडियो…

जब अबराम ने पापा शाहरुख संग किया DISCO DANCE, देखें वीडियो...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Nov 15, 2017

shahrukh khan and abram khan

shahrukh khan and abram khan

बॅालीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों बड़े स्टार्स से ज्यादा उनके स्टार किड्स सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं। और इन सबमें सबसे आगे हैं किंग खान के नवाब साहब अबराम खान। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के लाडले बेटे अबराम का एटीट्यूड देखते ही बनता है। कहना गलत नहीं होगा की वे जिस तरह कैमरे में कैद होते हैं आने वाले वक्त में वे दूसरे शाहरुख खान बनकर लड़कियों के दिलों पर राज करेंगे।

वैसे भी आजकल पापा शाहरुख अपने सोशल मीडिया पर अपने से ज्यादा अबराम खान की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते हैं। फैमिली के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना हो या परिवार के साथ मस्ती, अबराम जहाँ जाते हैं लाइमलाइट में आ जाते है। आपको जानकर खुशी होगी की थोड़ी देर पहले ही शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर अबराम के एक मस्ती भरे वीडियो को साझा की है।

A madly happily childly dance for Aryan & Suhana by lil AbRam on this day of kids.

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

बता दें कि वीडियो में अबराम मस्ती भरे अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस डांस वीडियो में अबराम इतने क्यूट नजर आ रहे हैं कि आप बार बार इस वीडियो को देखना चाहेंगे। इस वीडियो पर शाहरुख ने कैप्शन दिया है कि -बच्चों के इस खास दिन पर सुहाना और आर्यन के नाम अबराम का ये पागलपन भरा डांस।

इससे पहले भी अबराम के कई डांस वीडियो वायरल हुए हैं। बता दें कि साल 2014 में रिलीज हुई शाहरुख और दीपिका पादुकोण स्टारर हैप्पी न्यू इयर में भी अबराम स्पेशल अपीयरेंस दी थी। इस दौरान अबराम ने पापा शाहरुख के साथ दिल खोलकर डांस किया था। कहना गलत नहीं होगा के चार साल के अबराम स्टार्डम में पापा शाहरुख को अच्छा खासा कॅाम्पिटीशन दे रहे हैं।

वैसे बता दें शाहरुख खान हमेशा से ही अपने परिवार को लेकर काफी भावुक रहे हैं। वे अक्सर टीवी इंटरव्यूज के दौरान कहते हैं की वे अपने परिवार को महफूज रखना चाहते हैं। वे अपने काम के बाद अपने बच्चों के साथ स्पैशल टाइम स्पैंट करते हैं। यहां तक की सुनने में आया था की वे अपने शूट्स खत्म करने के बाद उनकी बेटी सुहाना और बेटे आर्यन को पढ़ाते हैं।

अगर शाहरुख खान के करियर की बात की जाए तो बता दें इन दिनों निर्देशक आनंद एल. राय की फिल्म में बिजी हैं। इस फिल्म में शाहरुख एक बौने व्यक्ति के किरदार में नजर आएंगे।