
shahrukh khan turned down don 3 script according to report
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान ने अपनी बहुचर्चित फिल्म डॉन 3 (Don 3) को ठुकरा दिया है। रिपोर्ट में करीबी सूत्रों के हवाले से जानकारी देते हुए बताया गया है कि शाहरुख खान को ये फिल्म ऑफर हुई थी, जिसे उन्होंने मना कर दिया है। ऐसा नहीं था कि शाहरुख खान को डॉन 3 की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी। बात बस इतनी थी कि शाहरुख खान इस स्क्रिप्ट को लेकर पूरी तरह से कॉन्फिडेंट नहीं थे। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि प्रेजेंट टाइम को देखते हुए अभिनेता ने फिल्म को करने से मना कर दिया है।
फिल्म की स्क्रिप्ट पर फरहान अख्तर काफी समय से काम कर रहे थे। शाहरुख खान को लगता हैं कि 'डॉन' एक आइकॉनिक किरदार है और इसे दोबारा निभाने के लिए एक बार सोचना पड़ेगा। फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान अच्छी स्क्रिप्ट को चुन रहे हैं और सोच समझकर फिल्में साइन कर रहे हैं। अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो किंग खान ही जानते हैं, लेकिन अगर ये खबर सच है तो फैंस का दिल टूट सकता है।
आपको बता दें इन दिनों बायकॉट ट्रेंड ने जोर पकड़ा हुआ है। इस ट्रेंड की बली रणबीर कपूर की 'शमशेरा', अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' और आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी फिल्में चढ़ चुकी हैं। बता दें कि शाहरुख खान फिल्म 'पठान' से 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं, जो अगले साल रिलीज होने वाली है। इस वीडियो पर उनके साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली हैं। साथ ही फिल्म से जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
Published on:
30 Aug 2022 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
