31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख खान ने फैन्स को दी 2023 की शुभकामनाएं, कहा – पठान के साथ करें अपने नए साल की शुरुआत

दीपिका की भगवा रंग की बिकनी के चलते भले ही 'बेशर्म रंग' गाना विवाद में आ गया हो लेकिन इसके चलते फिल्म 'पठान' की लोकप्रियता भी जबरदस्त हो गई है। वहीं, दूसरी तरफ इस फिल्म के स्टार ने अपने फैन्स को एक अलग अंदाज में नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। नए साल की शुभकामनाएं देते हुए शाहरुख ने फैंस को 'पठान' देखने की अपील की है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Jan 01, 2023

Shahrukh Khan wished fans for New Year 2023, said - 'start your new year with Pathan'

Shahrukh Khan wished fans for New Year 2023, said - 'start your new year with Pathan'

2022 खत्म और 2023 की शुरुआत होते ही नए साल का स्वागत आम लोगों से लेकर बॉलीवुड एक्टर्स तक सभी ने बड़े उत्साह के साथ किया। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी अपने फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। अपनी भावनाओं को कुछ शब्दों में व्यक्त करते हुए उन्होंने वीडियो में दर्शकों से 'पठान' को देखने की अपील की है। शाहरुख खान की पठान की रिलीज में अब बहुत ही कम समय बचा है। यह फिल्म इसी महीने रिलीज होने जा रही है। ऐसे में फैन्स को उनकी फ़िल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है।

शाहरुख खान ने दी नए साल की मुबारकबाद

बॉलीवुड में इस वक्त सिर्फ एक ही फिल्म की डिमांड है और वो है शाहरुख खान की पठान, इस फिल्म को लेकर पहले ही विवाद खड़े हो चुके हैं। इसी तरह शाहरुख ने यशराज फिल्म्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया। जिसमें वह कहते हैं, 'इस साल की शुरुआत धमाकेदार होनी चाहिए, धुआंधार होनी चाहिए, एक्शन पैक्ड होनी चाहिए और पठान के साथ होनी चाहिए। आप सभी को नया साल मुबारक हो! 25 जनवरी को अपने नजदीकी सिनेमाघर में 'पठान' देखना न भूलें।" उन्होंने अपनी भावनाओं को कुछ शब्दों में व्यक्त किया है।

25 जनवरी को रिलीज होगी 'पठान'
बता दें, शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। गौरतलब है कि फिल्म का पहला गाना 'बेशरम रंग' रिलीज हुआ था और दीपिका की केसरिया बिकनी ने तहलका मचा दिया था। अब सेंसर बोर्ड ने भी इस गाने को बदलने का आदेश दे दिया है। भगवा बिकनी विवाद के बीच, यहां तक कि फिल्म के बहिष्कार की मांग भी की गई थी।

यह भी पढ़ें: पठान विवाद के बीच इस देश में चला शाहरुख खान का जादू, छप्पर फाड़ हो रही फिल्म की एडवांस बुकिंग

Story Loader