
Shahrukh and Abram
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे अबराम का सपना उस समय पूरा हुआ, जब उसने अपने पसंदीदा कार्टून छोटा भीम से मुलाकात की। दरअसल, यह कार्टून किरदार उनके आवास पर पहुंचा। शाहरुख ने इससे पहले ट्विटर पर साझा किया था कि उनके दो वर्षीय बेटे को छोटा भीम और मोगली देखना पसंद है।
यह जानने के बाद ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के सीईओ राजीव चिलका ने कुछ दिन पहले उनके आवास मन्नत में अपना स्टार किरदार भेजने का फैसला किया। वह छोटा भीम के रचियता हैं और उन्होंने आगामी फिल्म छोटा भीम-हिमालय एडवेंचर का निर्देशन भी किया है।
राजीव चिलका ने कहा, जब 2014 में उन्होंने काजोल से मुलाकात की तो उन्होंने हमारे विषय की सराहना की। क्योंकि यह माता-पिता के लिए स्पष्ट है कि जब उनके बच्चे छोटा भीम देखते हैं तो वे शांति से रहते हैं। शाहरुख खान ने भी कहा था कि उनके बेटे को भी छोटा भीम पसंद है।
उन्होंने कहा, बाजार में एनिमेशन बहुत कठिन है, क्योंकि हम सीधे अंतर्राष्ट्रीय सामग्री के साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं। फिल्म छोटा भीम-हिमालय एडवेंचर आठ जनवरी, 2016 को रिलीज होगी।
Published on:
02 Jan 2016 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
