27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रेस्ट पर किया डर्टी कमेंट तो शमा​ सिकंदर ने दिया करारा जवाब, भाग खड़े हुए ट्रोलर्स

कुछ ट्रोलर्स ने उनके ब्रेस्ट को लेकर अभद्र कमेंट लिखे। ऐसे—ऐसे कमेंट्स किए की उनको लिखा भी नहीं जा सकता।

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Jan 12, 2018

Shama Sikander

Shama Sikander

मुंबई। मॉडल, एक्ट्रेसेज की बोल्ड फोटोज पर डर्टी कमेंट्स का चलन अब ज्यादा देखने में आ रहा है। खासकर इंस्टाग्राम और ट्विटर पर ऐसे लोगों की भीड़ जमा हो गई है जो किसी भी फोटो को निशाना बनाकर सेलेब्स की या तो निंदा करते हैं या उनकी बॉडी को लेकर अभद्र कमेंट्स करते हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। इस बार गंदे कमेंटस का शिकार हुई हैं शमा सिकंदर।

शमा सिकंदर की आॅस्ट्रेलिया टूर की फोटोज को लेकर ये सिलसिला शुरू हुआ। पहले इंस्टाग्राम यूजर्स ने उन्हें शर्म करने की हिदायत दे डाली और बाद में उनकी बिकनी फोटोज पर डर्टी कमेंट किए गए। इसके बाद ट्रोलर्स ने हद कर दी। कुछ ट्रोलर्स ने उनके ब्रेस्ट को लेकर अभद्र कमेंट लिखे। ऐसे—ऐसे कमेंट्स किए की उनको लिखा भी नहीं जा सकता। खैर, शमा सिकंदर भी कहां चुप रहने वाली थीं। शमा ने ऐसे लोगों की बोलती बंद करने के लिए जवाबी पोस्ट किया और वो भी बिकनीं फोटो के साथ।

शमा सिकंदर ने इस बिकनी फोटो के कैप्शन में अपना जवाब लिखा। शमा ने लिखा, महिला के ब्रेस्ट होते हैं.... ये उनको पुरुषों से अलग बनाते हैं और मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं एक महिला हूं और मेरे पास वास्तव में ये हैं। हां, मेरे पास ब्रेस्ट हैं और वाकई बहुत अच्छे हैं, वे ज्यूसी हैं और मेलन्स भी हैं और आप जो भी नाम इन्हें देना चाहें। मैं सोचती हूं कि अब समय आ गया है कि जो भी ट्रोल्स मेरे बॉडी पार्टस को इस तरह के नाम देना चाहते हैं, वे इससे आगे बढ़ें और जिंदगी जिएं। ये मेरे हैं और मैं उनसे प्यार करती हूं...

आपको बता दें कि शमा सिकंदर वैसे तो कई धारावाहिकों और मूवीज में काम कर चुकी हैं लेकिन उनको ज्यादा सुर्खियां उनकी वेब सीरीज 'माया' और शॉर्ट फिल्म 'सेक्सहॉलिक' से मिली। तब से ही ट्रोलर्स उनको लेकर गंदे कमेंट्स करते आए हैं।

A sass a day keeps the basics away #ManlyBeach #Sydney #TravelDiaries

A post shared by Shama Sikander (@shamasikander) on