scriptShammi Kapoor wanted to marry Mumtaz but actress refused proposal | जब 16 साल छोटी इस एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे शम्मी कपूर, लेकिन सामने रख दी थी ऐसी शर्त कि... | Patrika News

जब 16 साल छोटी इस एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे शम्मी कपूर, लेकिन सामने रख दी थी ऐसी शर्त कि...

Published: Oct 21, 2021 05:06:00 pm

Submitted by:

Archana Pandey

'ब्रह्मचारी' की शूटिंग के दौरान मुमताज ने शम्मी कपूर को बताया कि वह उन पर फिदा हैं। वह उनका पहला क्रश हैं। यह सुनकर शम्मी को अच्छा लगा और उनका झुकाव भी मुमताज की तरफ बढ़ता चला गया।

Shammi Kapoor wanted to marry Mumtaz but actress refused proposal
Shammi Kapoor
नई दिल्ली: उस वक्त बॉलीवुड में शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) बेहद रोमांटिक हीरो के रूप में फेमस थे। शम्मी कपूर ने मशहूर एक्ट्रेस गीता बाली से लव मैरिज की थी। हालांकि उनके पिता पृथ्वीराज कपूर और गीता बाली के परिजन इस शादी के खिलाफ थे। इस वजह से दोनों ने चुपचाप मंदिर में शादी की और आशार्वाद लेने घर पहुंच गए। इसके बाद दोनों के परिवार वालों ने इस शादी पर सहमति दे दी। शम्मी और गीता के दो बच्चे (एक बेटा और एक बेटी) हुए। शादी को अभी 10 साल ही हुए थे कि गीता को चेचक की बीमारी के कारण उनका निधन हो गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.