
Shanaya Kapoor is no longer single, dating batchmate from college
बॉलीवुड के स्टारकिड्स लगातार अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर और ज्वैलरी डिजाइनर महीप कपूर की लाडली शनाया कपूर का नाम उन स्टारकिड्स में शुमार है जो पिछले काफी वक्त से अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। शनाया कपूर अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही फैंस की फेवरेट बन चुकी हैं। अभी उनकी फिल्मी करियर की शुरुआत भी नहीं हुई है, लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में आ गई हैं। इस वक्त 23 साल की शनाया अपने रिलेशनशिप की खबरों की वजह से चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनाया सिंगल नहीं बल्कि रिलेशनशिप में हैं।
फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं शनाया के बॉयफ्रेंड
खबर है कि शनाया इस वक्त अपने कॉलेज स्वीटहार्ट को डेट कर रही हैं। बताया जा रहा है कि शनाया मुंबई के रहने वाले करण कोठारी को डेट कर रही हैं। शनाया और करण लॉस एंजेलिस में एक साथ यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे। दोनों एक दूसरे को कॉलेड टाइम से ही जानते हैं। करण कोठारी का फिल्म इंडस्ट्री से कोई नाता नहीं हैं, लेकिन उनका लॉस एंजेलिस बेस्ड स्टार्टअप है।
पार्टियों में साथ आते हैं नजर
शनाया ने अपने पर्सनल लाइफ के बारे में कभी कोई बात नहीं की है। न ही उन्होंने करण के साथ की कोई तस्वीर या पोस्ट शेयर की है। हालांकि कई बॉलीवुड पार्टियों में शनाया को करण के साथ देखा गया है। शनाया उन्हें कॉलेज कलीग कहकर इंट्रोड्यूस करती आई हैं।
एक साथ गए थे लॉस एंजिलिस यूनिवर्सिटी
इसे लेकर जानकारी नहीं है कि दोनों कब से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन यह जरूर कहा जा रहा है कि दोनों लॉस एंजिलिस यूनिवर्सिटी साथ ही गए थे। बताया जा रहा है कि दोनों की बॉन्डिंग काफी प्यारी और फ़न से भरी है। वहीं, शनाया के फैंस अब उस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब शनाया अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ेंगी।
टाइगर श्रॉफ के साथ आएंगी नजर
बात करें, शनाया के करियर कि तो वह फिल्म 'बेधड़क' से डेब्यू करने वाली थीं लेकिन अब चर्चा है कि यह प्रॉजेक्ट फिलहाल के लिए ठंडे बस्ते में जा चुकी है। वहीं, हाल में एक खबर सामने आई थी कि शनाया टाइगर श्रॉफ के साथ शांक खेतान की 'स्क्रू ढीला' में नजर आएंगी। यह फिल्म भी धर्मा बैनर के तले बनाई जा रही है। फैंन्स बेसब्री से शनाया कपूर के परदे पर आने का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Suhana Khan या Ananya Pandey, कौन पहले करेगी शादी? Shanaya Kapoor ने गलती से खोल दिया राज
Published on:
09 Jan 2023 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
