
Suhana Khan या Ananya Pandey, कौन पहले करेगी शादी
ये बात सभी जानते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे(Ananya Pandey), सुहाना खान (Suhana Khan) और शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) तीनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं। तीनों ही स्टार किड्स को अक्सर ही डिनर पर या किसी भी पार्टी में साथ देखा जाता है। इसके अलावा तीनों एक दूसरे के साथ काफी फोटो-वीडियो भी साझा करती रहती हैं। अनन्या पांडे के बाद सुहाना और शनाया जल्द ही डेब्यू करने के लि तैयार है। तीनों फ्रेंड इंडस्ट्री में तेजी से ग्रो कर रही हैं। वहीं इन दिनों शनाया कपूर नेटफ्लिक्स पर आने वाले Fabulous Lives of Bollywood Wives का दूसरा सीजन को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
इसी शो में शनाया कपूर नजर आने वाली हैं। जहां वो अपनी बेस्ट फ्रेंड्स सुहाना खान और अनन्या पांडे की शादी को लेकर एक बड़ा राज खोलने वाली हैं। शो के दौरान वो बताएंगी कि उनकी दोनों दोस्त सुहाना और अनन्या में से कौन पहले शादी के बंधन में बंधेगा? अपनी फ्रेंड्स सुहाना और अनन्या की पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए शनाया कहती हैं कि 'मुझे लगता है कि अनन्या पांडे में और मुझ में, तुम पहले शादी करोगी'। इसे बाद अनन्या अपनी बात को रखते हुए कहती है कि 'मुझे ऐसा लगता है कि मैं इन दोनों से ही दोबारा शादी करूंगी। ये होने का इंतजार कर रही हूं'। इसके बाद शनाया बताती है कि कैसे अनन्या उनमें से शादी करने वाली पहली होंगी?
यह भी पढ़ें: फिर मैच देखने स्टेडियम पहुंचीं Urvashi Rautela, यूजर बोले - 'काम तो है नहीं.. सुर्खियों में रहना है बस'
शनाया कहती है कि 'देखो पहले अनन्या शादी करेगी, फिर सुहाना खान और सबसे आखिरी में मैं शादी करूंगी'। इतना ही नहीं शनाया ने भी कहा कि 'वे तीन शादियां करना चाहती हैं'। उनकी इस बात पर उनकी दोस्त अनन्या ने भी सहमति जताते हुए कहा कि 'वे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को गेट क्रैश करना चाहती थीं'।
बता दें कि शनाया, अनन्या और सुहाना तीनों बेहद अच्छी और बचपन की दोस्त हैं। बताया जाता है कि तीनों ने एक चैट ग्रुप भी बना रखा है जिसमें खूब बातें होती हैं। इसी ग्रुप के बारे में बात करते हुए शनाया और अनन्या ने करण जौहर (Karan Johar) से बात करते हुए कहा था कि 'वे इस ग्रुप का हिस्सा नहीं होने के लिए FOMO फील करते हैं'।
यह भी पढ़ें: फ्लॉप फिल्मों से बॉलीवुड की खराब हालत पर बोले Suniel Shetty, कहा - 'हमें आईडिया नहीं...'
Published on:
05 Sept 2022 04:54 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
