scriptKangana Ranaut ने शशि थरूर पर साधा निशाना, जवाब में कांग्रेस नेता ने कुछ इस तरह की एक्ट्रेस की तारीफ | Shashi Tharoor reacted to Kangana Ranaut's tweet | Patrika News

Kangana Ranaut ने शशि थरूर पर साधा निशाना, जवाब में कांग्रेस नेता ने कुछ इस तरह की एक्ट्रेस की तारीफ

locationनई दिल्लीPublished: Jan 06, 2021 04:25:54 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस बार शशि थरूर से लिया पंगा
कमल हासन के बयान का समर्थन करने पर कंगना ने साधा निशाना

kangana_ranaut_shashi_tharoor.jpg

Kangana Ranaut Shashi Tharoor

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ट्विटर को हथियार के रूप में इस्तेमाल करती हैं। यही वजह है कि वह आए दिन किसी न किसी पर वार करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर से उलझने के बाद अब एक्ट्रेस ने मंगलवार को कांग्रेसी सांसद शशि थरूर पर निशाना साधा। जिसका अब उन्होंने जवाब दिया है।
कमल हासन के बयान का समर्थन

दरअसल, ये सब शुरू हुआ साउथ के एक्टर कमल हासन का गृहिणियों को लेकर दिया गया एक बयान से, जिसका शशि थरूर ने समर्थन किया था। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, “मैं कमल हासन के उस विचार का समर्थन करता हूं, जिसमें उन्होंने घर के काम-काज को वेतनभोगी व्यवसाय की मान्यता देने की बात कही है। राज्य सरकार होममकर्स को मासिक भत्ता दे। इससे समाज में गृहिणियों के सेवा कार्य को पहचान मिलेगी। साथ ही उन्हें आर्थिक लाभ भी होगा। वो सशक्त और स्वायत्त होंगी। साथ ही एक स्थायी आय होगी।”
Deepika Padukone B’day Party: दीपिका ने मास्क पहने काटा केक, रणवीर ने केक खाते ही मास्क लगाया

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1346332993577771008?ref_src=twsrc%5Etfw
कंगना का पलटवार

इस पर कंगना ने उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा था, ‘हमारे प्यार को पैसों में मत तौलिए। अपनों का ख्याल रखने के लिए हमें भुगतान मत करिए। अपने छोटे से घर जैसी रियासत की रानी बनने के लिए हमें पैसे नहीं चाहिए। हर चीज़ को व्यापार की तरह देखना बंद कीजिए। अपनी महिला के प्रति पूरी तरह समर्पित रहिए। उसे आपके प्यार, सम्मान की चाहत होती है।’
बॉलीवुड के इन सितारों ने अपने शरीर की इस चीज का करवाया है इंश्योरेंस, जानकर चकरा जाएगा सिर

एक्ट्रेस की तारीफ

ऐसे में अब शशि थरूर ने उनके ट्वीट का जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, ‘कंगना रणौत, मैं आपसे सहमत हूं। एक घरेलू महिला की जिंदगी में ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनकी कीमत नहीं लगाई जा सकती। लेकिन यह बात उन चीजों के बारे में नहीं है। यह बात उनके काम के उस मूल्य की है जिसका कभी भुगतान नहीं किया जाता और यह हर महिला के बुनियादी आय के लिए भी है। मैं चाहता हूं कि सभी भारतीय महिलाएं आपकी तरह सशक्त हों।’
https://twitter.com/KanganaTeam?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो