30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के दौरान Shatrughan Sinha का इस एक्ट्रेस से चल रहा था अफेयर, फिर भी की लव मैरिज.. जानिए कैसे?

9 दिसंबर को 75 साल के हो जाएंगे शत्रुघ्न सिन्हा पूनम से शादी करने के दौरान था रीना रॉय से अफेयर चलती ट्रेन में पूनम को किया था प्रपोज

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Dec 08, 2020

Shatrughan Sinha and Poonam Sinha

Shatrughan Sinha and Poonam Sinha

नई दिल्ली | बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा 9 दिसंबर को अपना जन्मदिन (Shatrughan Sinha Birthday) मनाने वाले हैं। उनका परिवार बर्थडे पर खास तैयारियां कर रहे हैं। वहीं फैंस और सेलेब्स भी उन्हें ढेरों बधाईयां हर साल देते हैं। शत्रुघ्न सिन्हा का आइकॉनिग डायलॉग खामोश फैंस की जुबान पर चढ़ा रहता है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कई सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड को दी हैं जिनमें कालीचरण, विश्वनाथ, शान, क्रांति और काला पत्थर जैसी मूवीज शामिल हैं। फिल्म मेरे अपने में शत्रुघ्न ने छेनू का किरदार निभाया था और ये कैरेक्टर बहुत तेजी से पॉपुलर हुआ था।

वहीं अगर शत्रुघ्न सिन्हा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने पूर्व मिस यंग इंडिया पूनम चंडीरमानी से शादी की है। दोनों की मुलाकात एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी और बाद में प्यार हो गया। हालांकि ऐसा कहा जाता है कि शादी के वक्त उनका अफेयर रीना रॉय (Reena Roy) से भी चल रहा था। उन्होंने रीना रॉय से छुपाकर पूनम (Poonam Sinha) से शादी कर ली थी। दरअसल, पूनम से मुलाकात होने के बाद एक बार शत्रुघ्न उनके साथ घूमने निकले और ट्रेन में उन्हें अनोखे अंदाज में प्रपोज कर दिया। शत्रु ने फिल्म पाकीजा का डायलॉग अपने पांव जमीन पर मत रखिएगा लिखकर घुटनों पर बैठकर पूनम को प्रपोज किया और उन्होंने हां बोल दी।

यहीं से दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई। साल 1980 में शत्रुघ्न ने पूनम से शादी कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान शत्रु का एक्ट्रेस रीना रॉय से भी अफेयर चल रहा था। फिल्मों की शूटिंग के दौरान उन्हें प्यार हुआ था। शत्रु ने पूनम से उस वक्त शादी की जब रीना लंदन गई हुई थीं। जैसे ही उन्हें ये बात पता चली वो भागकर वापस आईं और शत्रुघ्न से इस धोखे पर जवाब मांगा। शादी के बाद भी शत्रुघ्न का रीना से अफेयर चला जिसे लेकर उनके पत्नी पूनम से भी रिश्ते खराब हुए। हालांकि एक वक्त ऐसा आया जब रीना ने अलग होने का फैसला कर लिया। उसके बाद पूनम और शत्रुघ्न के रिश्ते भी सुधर गए। रीना ने मोहसिन खान से शादी कर ली थी। कुछ वक्त बाद दोनों का तलाक भी हो गया था।