
'द कश्मीर फाइल्स' के एक्टर अनुपम खेर की शत्रुघ्न सिन्हा ने की तारीफ, प्रधानमंत्री के लिए कही ये बात
11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कश्मीरों पंडितों के कश्मीर से हुए पलायन पर आधारित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' इन दिनों काफी चर्चा में है। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म को देख दर्शक इमोशनल हो रहे हैं। तो कुछ में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। इस फिल्म की खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है। अब इस फिल्म पर शत्रुघ्न सिन्हा का भी रिएक्शन आया है।
फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे स्टार्स ने कमाल का काम किया है। फिल्म में कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा और उनके दर्द को दिखाया गया है। कैसे 32 साल पहले उन्हें साथ दर्दनाक व्यवहार किया गया और हजारों को मौत के घाट उतार दिया गया। अब फिल्म में इस दर्द को देखकर दर्शका भावुक हो रहे हैं और हर कोई इस इतिहास को इस फिल्म के जरिए जानना चाह रहा है। जहां प्रधानमंत्री इस फिल्म की तारीफ करते नजर आए हैं तो वहीं फिल्म को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन लिया गया है।
आपको बता दें एक्टर से पॉलिटिशियन बने शत्रुघ्न सिन्हा ने अब तक इस फिल्म को नहीं देखा है। मगर उन्होंने ये जरूर बताया कि वो पहले से इसका इतिहास जानते हैं और कश्मीरी पंडितों से मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि वो जरूर इस फिल्म को देखेंगे। इसके साथ ही उन्होंन सभी सरकारों को कश्मीरी पंडितों की इस दुर्दशा का जिम्मेदार ठहराया है।
R. भारत को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, "पिक्चर के बारे में फिलहाल मैं भी सुन रहा हूं, आप लोगों से भी सुन रहा हूं। कई बार देखा है, प्रधानमंत्री जी ने खुद उसका प्रचार या प्रसार किया है लेकिन मैं अभी पिक्चर देखी नहीं है। मैं जरूर एक दिन देखना चाहूंगा और उसके बाद ही अपनी कोई प्रतिक्रिया दे पाऊंगा।"
जब शत्रुघ्न से पूछा गया कि क्या वो ये मानते हैं कि कश्मीरी पंडितों के साथ जुल्म हुआ है, तो इसपर एक्टर ने कहा, "हां उनके साथ जुल्म हुआ है और 32 साल पुरानी बात है ये।" उन्होंने आगे कहा कि वो खुद कई बार कश्मीरी पंडितों से मिले हैं और उनका दर्द सुना है। लेकिन तब से लेकर कई प्रधानमंत्री बदल चुके है मगर किसी ने उनके लिए कुछ नहीं किया। सिर्फ टैंट में छावनी में डाल दिया।
यह भी पढ़ें: फूड डिलीवरी करते नजर आए कपिल शर्मा, फैन ने किया स्पॉट तो बोले - 'किसी को बताना मत'
इसके आगे उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों ने खुद अपनी छमता से खुद को आगे बढ़ाया। इसके बाद उन्होंने मोदी सरकार के बारे में भी कहा कि उन्होंने कश्मीरी पंडित के लिए कुछ नहीं किया। या मैं ये भी कह सकता हुं कल तक में जिस पार्टी या यूं कहें भारतीय जनता पार्टी में था उन्होंने कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy की कॉमेडी सीरीज
Published on:
19 Mar 2022 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
