13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड में हो रही इस बेहद खूबसूरत लड़की की एंट्री, रोचक है एक्ट्रेस की खोज की कहानी

बॉलीवुड को मिली नई एक्ट्रेस, नाम Shaylee Krishen कश्मीर के रिफ्यूजी कैम्प में हुई खोज संसारभर में रिलीज होगी पहली फिल्म

2 min read
Google source verification
बॉलीवुड में हो रही इस बेहद खूबसूरत लड़की की एंट्री, रोचक है एक्ट्रेस की खोज की कहानी

बॉलीवुड में हो रही इस बेहद खूबसूरत लड़की की एंट्री, रोचक है एक्ट्रेस की खोज की कहानी

मुंबई। नए साल के साथ बॉलीवुड को कई नए चेहरे मिलने वाले हैं। कुछ ऐसे हैं जो पिछले साल शायद डेब्यू कर चुके होते और कुछ ऐसे हैं जिनकी फिल्में अनाउंस हो चुकी हैं और इस साल रिलीज भी हो सकती हैं। इसी बीच एक नाम ऐसा है जिसका न तो कोई गॉडफादर है और न ही फिल्मी दुनिया से कोई नाता है। बॉलीवुड को नए चेहरे के रूप में मिली है नई एक्ट्रेस सायेली कृषेन (Shaylee Krishen)। सायेली की खोज की कहानी भी दिलचस्प है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, सायेली को कश्मीर के रिफ्यूजी कैम्प में देखा गया। सिनेमाटोग्राफर रवि वर्मन ने सायेली के कई अलग-अलग शॉट लिए हैं।

ये फोटोज बाद में उन्होंने फिल्मकार संतोष शिवन को दिखाए। सायेली की ब्यूटी देखर संतोष ने उनका स्क्रीन टेस्ट लिया और अपनी फिल्म के लिए चुन लिया।

बताया जाता है कि वह संतोष की अपकमिंग फिल्म 'मोहा' में नजर आएंगी। यह मूवी संसारभर में अंगेजी में रिलीज होगी।

सायेली का डेब्यू अमेजॉन की सीरीज 'द लॉस्ट आवर' से होगा। ऑस्कर पुरस्कार विजेता निर्माता आसिफ कपाड़िया इसको प्रोड्यूस करेंगे।