Video: Sholay Fame Birbal Khosla का 84 की Age हुआ में निधन, 500 से ज्यादा Films में किया था काम
Satinder Kumar Khosla Death: सिनेमा की दुनिया से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है। एक्टर बीरबल खोसला ने मंगलवार शाम को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 84 की उम्र में उन्होंने मुंबई में अपनी आखिरी सांस ली। बीरबल का असली नाम सतिंदर कुमार खोसला था और उन्होंने बहुत सी हिंदी, पंजाबी, भोजपुरी और मराठी फिल्मों में काम किया था।